नई दिल्ली। एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) की मृत्यु के नौ महीने बाद सेना ने किबिथू में अपने सैन्य स्टेशन का नाम बदलकर ‘जनरल बिपिन रावत मिलिट्री गैरीसन’ (‘General Bipin Rawat Military Garrison’) कर दिया है। किबिथु अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के अंजॉ जिले में भारत के पूर्वी हिस्से में लोहित नदी के तट पर स्थित है। वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ स्थित किबिथु में जनरल रावत ने 1999-2000 में कर्नल के रूप में गोरखा राइफल्स की 11वीं रेजिमेंट की 5वीं बटालियन की कमान संभाली थी।गैरीसन का नाम बदलने के अलावा इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल, ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने स्थानीय पारंपरिक स्थापत्य शैली में निर्मित एक भव्य द्वार का अनावरण भी किया। वालोंग से किबिथु तक 22 किलोमीटर की सड़क का नाम बदलकर ‘जनरल बिपिन रावत मार्ग’ कर दिया गया और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इसे समर्पित किया। गवर्नर के अभिभाषण के बाद जनरल रावत के आदमकद भित्ति चित्र का भी अनावरण किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved