img-fluid

अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में…’ हुआ रिलीज

December 09, 2023
मुंबई (Mumbai) युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में…’ गुरुवार को यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है। गाने में कल्लू और रक्षा गुप्ता (Kallu and Raksha Gupta) की केमेस्ट्री का बवाल है। इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने शिवानी सिंह के साथ गाया है, जो अभी इंडस्ट्री की नई वॉयस सनसनी बनी हुई हैं। गाने को रिलीज होने के साथ ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं और यह तेजी से वायरल भी हो रहा है।


वहीँ, गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में…’ को लेकर कल्लू ने कहा कि सर्दी का मौसम है तो हमने यह गाना उसी अनुसार बनाया है। लोकगीत और भोजपुरी संस्कृति में ये सदियों से होता आ रहा है कि समय और त्यौहार के अनुसार गाने बनाये जाते हैं। मैंने उस परम्परा को जीवित रखा है और यह खूबसूरत गाना लेकर अपने चाहने वाले फैंस के सामने आया हूं। उम्मीद करता हूं कि गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में’ सभी को पसंद आएगा। कल्लू ने कहा कि मेरा यह गाना फुल कमर्शियल और मनोरंजक है। इस गाने को करने में बड़ा मजा आया। मैं भोजपुरी संगीतप्रेमियों से अपील करूंगा कि आप सभी इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी एक से बढ़कर एक गाने लेकर आता रहूंगा। गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में’ को अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी सिंह ने अपनी मधुर आवाज दी है।

Share:

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम नरेंद्र मोदी, 8वें नंबर पर जो बाइडेन, देखें सूची

Sat Dec 9 , 2023
नई दिल्ली। विश्व (World) के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में पीएम मोदी (PM Modi) ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है. मॉर्निंग कंसल्ट के अनुसार पीएम मोदी 76% की अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं. सर्वे में दूसरे पायदान पर मैक्सिको के प्रेसिडेंट ओब्राडोर रहे हैं, जिन्हें 66% रेटिंग मिली है. अमेरिकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved