
नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) दो दिन के दौर पर भारत आ चुके हैं. उनके आने के साथ ही भारत के लिए खुशखबरी भी आई है. गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में शानदार तेजी देखने को मिली है. गुरुवार को भारतीय रुपये ने रिकॉर्ड गिरावट (Indian rupee hits record low) से उभरकर अच्छी रिकवरी दिखाई. डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 89.96 पर बंद हुआ.
सुबह बाजार खुला तो रुपये पर भारी दबाव था और यह पहली बार 90.43 के ऐतिहासिक निचले स्तर तक गिर गया था. लेकिन बाद में डॉलर की कमजोरी और आरबीआई की संभावित दखल की खबरों से रुपये में सुधार आया.
फॉरेक्स बाजार में शुरुआत कमजोर रही. रुपया 90.36 पर खुला और कुछ ही देर में फिसलकर 90.43 तक पहुंच गया. जो इसका अब तक का सबसे कमजोर स्तर है. गिरावट की वजह थी विदेशी निवेशकों की बिकवाली, कच्चे तेल के बढ़ते दाम और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता. लेकिन दिन बढ़ने के साथ हालात सुधरे और अंत में रुपया 89.96 पर बंद हुआ.
पीटीआई के मुताबिक, अमेरिका का ADP नॉन-फार्म पेरोल डेटा उम्मीद से काफी कमजोर आया, जिससे डॉलर पर दबाव बढ़ा. डॉलर इंडेक्स 0.01% गिरकर 98.84 पर आ गया. बुधवार को रुपया पहली बार 90 के पार जाकर 90.15 पर बंद हुआ था, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया था.
गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिली मार्केट के दोनों प्रमुख सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 158 अंक चढ़कर 85,265 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 47 अंक की तेजी के साथ 26,033 पर बंद हुआ. वहीं, अगर एक दिन पहले की बात करें तो विदेशी निवेशकों ने बाजार से काफी बिकवाली की थी.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved