img-fluid

रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनते ही आतिशी ने कर दी ये बड़ी डिमांड

February 20, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी (Former Delhi Chief Minister Atishi) ने गुरुवार को रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को मुख्यमंत्री बनाए जाने की पहले बधाई दी और फिर भाजपा के घोषणा पत्र के मुताबिक दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देने की मांग की। उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता अपने पहले कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाएं। एक महिला मुख्यमंत्री होने के नाते रेखा गुप्ता जी से उम्मीद है कि वह दिल्ली की महिलाओं से किया गया वादा जरूर पूरा करेंगी।

आतिशी ने आगे कहा कि पीएम मोदी और भाजपा के सभी नेताओं और खुद रेखा गुप्ता ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि वे दिल्ली की महिलाओं के बैंक खातों में 2500 जमा करेंगे। भाजपा ने वादा किया था कि पहली किस्त 8 मार्च (2025) तक जारी की जाएगी। आज शपथ ग्रहण समारोह पूरा हो गया है, नई सरकार बन गई है और आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। मैं भाजपा सरकार से मांग करती हूं कि वह दिल्ली की सभी महिलाओं के लिए पैसे जारी करने की योजना पारित करे जिसका उन्होंने वादा किया था।


दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में एक बार फिर राजनीतिक अदावत देखने को मिली। आम आदमी पार्टी ने उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखी। रामलीला मैदान में हुए शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी मौजूद नहीं आए। इतना ही नहीं, आप की नाराज राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के अलावा उसका कोई भी नेता इस आयोजन में नहीं पहुंचा।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव मौजूद थे और उन्होंने अतिथि मंच पर स्वाति मालीवाल के साथ कुर्सी साझा की। जबकि भाजपा का दावा है कि आप नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया था। इस तरह स्पष्ट तौर पर दिखाता है कि आप की ओर से इस समारोह में भागीदारी से साफ तौर पर इनकार किया गया था।

आतिशी के शपथ ग्रहण समारोह में अनुपस्थित रहने पर स्वाति मालीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आतिशी की सीट उनके बगल में थी, लेकिन वह नहीं आईं। इतनी छोटी राजनीति नहीं करनी चाहिए। स्वाति ने यमुना नदी के मुद्दे पर भी सरकार से अपील की और कहा कि यमुना मैया को साफ किया जाए, क्योंकि यह नाला बनकर रह गई है। इसे जल्द से जल्द साफ करना जरूरी है, ताकि इसे पुनः जीवित किया जा सके।

Share:

  • After Delhi-NCR, now earthquake hits this city, intensity measured at 5.2

    Thu Feb 20 , 2025
    New Delhi: A few days ago, a severe earthquake in Delhi-NCR had shaken people. Now once again earthquake tremors have been felt. This time the earthquake has hit the Andaman Sea. According to the National Center for Seismology, an earthquake of 5.2 magnitude hit the Malaysian region near the Andaman Sea around 8:50 am on Thursday. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved