
डेस्क। भारत की कोकिला लता मंगेशकर के निधन से संगीत की दुनिया में जो खालीपन आया है उसे कभी भरा नहीं जा सकता है। दिग्गज गायिका के जाने से उनकी बहन आशा भोंसले के जीवन में भी सूनापन आ गया है, वह अक्सर अपनी बड़ी बहन को याद कर भावुक हो जाती हैं। गायिका लता मंगेशकर को ट्रिब्यूट देने के लिए ‘नाम रह जाएगा’ नाम का शो शुरू किया गया है, जिसके आगामी एपिसोड के दौरान, आशा भोसले लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करती नजर आएंगी। इसी क्रम में उन्होंने शो में अपनी प्यारी बहन की कुछ प्यारी यादें साझा कीं।
आशा भोसले ने अपनी बहन संग बिताए पलों को याद करते हुए कहा, “लता दीदी ने एक बार पढ़ा था कि यदि आप अपने माता-पिता के पैर धोते हैं और वह पानी पीते हैं, तो आप बहुत सफल हो जाते हैं। तो उन्होंने मुझे पानी लाने के लिए कहा, उन्होंने थाली ली और उनके पैर धोए। हम सभी को चरण अमृत की तरह पीने के लिए कहा। उनका मानना था कि इसे पीने से हम सफल होंगे और मुझे लगता है कि इसने हमारे लिए काम किया।
आशा भोंसले ने आगे बात करते हुए कहा कि उनकी बहन ने कभी कुछ नहीं मांगा, वह एक साधारण जीवन जीती थीं। गायिका ने बताया दीदी (लता मंगेशकर) 80 रुपये कमाती थीं। हम पांच लोग थे और उतने पैसों में ही अपना घर चलाते थे, हमारे यहां कई रिश्तेदार हमसे मिलने आते थे। दीदी ने कभी किसी को न नहीं कहा, वह बांटने में विश्वास करती थीं, कई बार हम 2 आने के कुरमुरा खरीदते थे जिसे चाय के साथ खाकर सो जाते थे।
गायिका आशा भोसले ने आगे कहा- ‘हमें कोई शिकायत नहीं थी, वो बस एक खुशनुमा समय था, अभी भी” विश्वास नहीं कर सकती है कि वह (लता मंगेशकर) चली गई हैं।’ उन्होंने कहा, मुझे अब भी लगता है कि दीदी का कॉल आएगा और वह कहेंगी आशा कैसी है तू। लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए शुरू किए गए शो ‘नाम रह जाएगा’ में सोनू निगम, शंकर महादेवन, अलका याज्ञनिक, कुमार शानू, अमित कुमार समेत 18 बड़े भारतीय गायक शामिल होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved