इस्लामाबाद । पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर (Asim Munir) की ताकत बढ़ती जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Vermilion) में भारत से हारने के बाद भी प्रमोशन मिला और अब वह पाकिस्तान की लीडरशिप के साथ मिलकर अगले 10 सालों तक राज करने का प्लान तैयार कर रहे हैं। इसके लिए उनका जल्द ही कार्यकाल भी बढ़ाकर की तैयारी की जा रही है। हाल ही में पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के फार्महाउस में बने एक बंद कमरे में सीक्रेट बैठक हुई है, जिसमें पीएम शहबाज शरीफ, नवाज शरीफ, पंजाब की सीएम मरियम और आसिम मुनीर शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य अगले दस सालों तक रणनीतिक शक्ति योजना को अंतिम रूप देना था, जिसमें मौजूदा ‘व्यवस्थता की निरंतरता’, दीर्घकालिक राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता पर फोकस किया गया। यानी कि मुनीर पाकिस्तान की मौजूदा लीडरशिप के साथ मिलकर अगले दस सालों तक राज करने की तैयारी कर रहे हैं।
इस बैठक में पाकिस्तान के नागरिक-सैन्य शासन के ढांचे की पुष्टि की गई, जहां शीर्ष सैन्य नियुक्तियों समेत तमाम प्रमुख फैसले राजनीतिक और सैन्य लीडरशिप की आम सहमति से लिए जाएंगे। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई में डीजी, डीजी सैन्य खुफिया और डीजी-सी (प्रति-खुफिया) जैसे पदों को दोनों की सहमति से भरा जाएगा। इस बैठक में आईएसआई डीजी लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मलिक भी मौजूद थे। वह भी अक्टूबर में रिटायर होने वाले हैं। उन्हें भी सेवा विस्तार देने के लिए विचार-विमर्श किया जा रहा है।
पाकिस्तान की टॉप लीडरशिप की यह बैठक इसलिए भी अहम हो जाती है, क्योंकि इसमें पूर्व पीएम इमरान खान को लेकर भी चर्चा की गई। इमरान लंबे समय से जेल में बंद हैं और आसिम मुनीर व शरीफ फैमिली से उनकी अदावत बहुत पुरानी है। पाकिस्तानी जनता ने आम चुनाव में इमरान के समर्थन में जमकर वोट दिया था, लेकिन शहबाज शरीफ की पार्टी किसी तरह सत्ता कब्जाने में कामयाब हो गई। इस बैठक में साफ तौर पर कहा गया कि इमरान खान को किसी भी तरह से रियायत या राहत नहीं दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved