img-fluid

असम : कांग्रेस की बैठक में चला बांग्लादेश का राष्ट्र गान, CM हिमंता सरमा ने कानूनी कार्रवाई का दिया आदेश

October 30, 2025

नई दिल्ली. असम (Assam) के करीमगंज जिले में कांग्रेस (Congress) सेवा दल (Service Team) की एक बैठक में बांग्लादेश (Bangladesh) का राष्ट्रगान ( national anthem) ‘अमर सोनार बांग्ला’ गाए जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. श्रीभूमि कस्बे में हुई इस बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर देशविरोधी मानसिकता और “ग्रेटर बांग्लादेश” एजेंडा फैलाने का आरोप लगाया है. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Sarma) ने लीगल एक्शन (legal action) की चेतावनी दी है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “दो दिन पहले श्रीभूमि जिले की जिला कांग्रेस समिति ने भारत के राष्ट्रगान की जगह बांग्लादेश का राष्ट्रगान ‘अमर सोनार बांग्ला’ गाया. यह भारत के लोगों का खुला अपमान है. यह उसी नए दावे के अनुरूप है जो कुछ बांग्लादेशी नागरिक कर रहे हैं कि पूर्वोत्तर भारत भविष्य में बांग्लादेश का हिस्सा बन जाएगा. मैंने असम पुलिस को निर्देश दिया है कि श्रीभूमि जिला कांग्रेस समिति के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए.”



राज्य के मंत्री अशोक सिंघल ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस की कड़ी आलोचना की. उन्होंने लिखा, “अब साफ हो गया है कि कांग्रेस ने दशकों तक असम में अवैध मियां घुसपैठ को क्यों बढ़ावा दिया – ताकि राज्य की जनसांख्यिकी बदलकर वोट बैंक राजनीति की जा सके. यही उनका ‘ग्रेटर बांग्लादेश’ एजेंडा है.”

बीजेपी की असम इकाई ने कांग्रेस को “बांग्लादेश-आसक्त” करार दिया. पार्टी ने पोस्ट में लिखा, “कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश ने एक नक्शा जारी किया था जिसमें पूरा पूर्वोत्तर अपना बताया गया था, और अब कांग्रेस उसी देश का राष्ट्रगान असम में गा रही है. अगर अब भी कोई इस एजेंडे को नहीं देख पा रहा, तो वह या तो अंधा है या शामिल.”

भारत के पूर्वोत्तर को मैप में शामिल करने का दावा
यह विवाद उस घटना से भी जुड़ा बताया जा रहा है जब बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने एक पाकिस्तानी जनरल को उपहार में ऐसी किताब दी थी जिसके कवर पर विवादित नक्शा था जिसमें असम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्से बांग्लादेश का हिस्सा दिखाए गए थे.सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी. कई यूजर्स ने इसे “देशद्रोह” करार दिया और मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से कार्रवाई की मांग की.

कांग्रेस ने बीजेपी की आलोचना की
वहीं, कांग्रेस ने इस विवाद पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी बंगाली भाषा और संस्कृति का लगातार अपमान कर रही है. पार्टी नेता गौरव गोगोई ने कहा, “बीजेपी की आईटी सेल ने बार-बार बंगाली संस्कृति का मज़ाक उड़ाया है और अब वे रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत को नहीं समझ पा रहे. बंगाली भाषी लोग अब जान चुके हैं कि बीजेपी उन्हें सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल करती है.”

Share:

  • ट्रंप का बड़ा आदेश: अमेरिका भी करेगा परमाणु परीक्षण, वैश्विक सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

    Thu Oct 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिकी राष्ट्रपति(us President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)ने गुरुवार को एक बड़ी घोषणा(big announcement) करते हुए कहा है कि अब अमेरिका भी अपने परमाणु हथियार परीक्षण(nuclear weapons testing) कार्यक्रमों को तेज करेगा। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब रूस ने हाल ही में परमाणु-संचालित पानी के भीतर चलने वाले ड्रोन और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved