img-fluid

बदरीनाथ धाम में असम राइफल्स की तैनाती, 25 नवंबर को बंद होंगे कपाट

November 12, 2025

डेस्क: दिल्ली (Delhi) के लालकिले के पास हुए बम धमाके (Blast) के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) को सतर्क कर दिया गया है. उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी राज्य सरकार (State Goverment) ने सभी जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में भक्तों की भीड़ को देखते हुए सिक्योरिटी को और कड़ा कर दिया गया है. यहां अब असम राइफल्स की टीम को भी तैनात कर दिया गया है.

उत्तराखंड के चारों धामों में तीन धाम के कपाट बंद हो चुके हैं. इस समय केवल बदरीनाथ धाम श्रद्धालुओं के लिए खुला है. यहां रोजाना भारी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती और गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस ने बदरीनाथ क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहन की गहन जांच शुरू कर दी है.


चमोली के एसपी सुरजीत सिंह पंवार के मुताबिक, बदरीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए बम निरोधक दस्ता (Bomb Squad) और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर टीम को तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा 7 सदस्यीय विशेष टीम बदरीनाथ पहुंच चुकी है. धाम के कपाट 25 नवंबर को बंद होंगे. इस वजह से वहां पर भक्तों की संख्या बनी हुई है.

बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. पुलिस और प्रशासन ने किसी भी प्रकार की चूक से बचने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया है. बदरीनाथ के अलावा देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल समेत सभी प्रमुख शहरों में 24 घंटे का सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलिस की टीमें हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं.

Share:

  • इंदौर: गौशाला संचालक पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, चंदन नगर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

    Wed Nov 12 , 2025
    इंदौर। इंदौर (Indore) के चंदन नगर थाना (Chandan Nagar Police Station) क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म (Rape) का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार आरोपी मल्हारगंज थाना क्षेत्र का निवासी है और केशव विहार इलाके में एक गौशाला संचालित (Cowshed Operated) करता है। दरअसल आरोपी ने गौशाला की देखरेख के लिए एक व्यक्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved