
अबुजा। उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया(North West Nigeria) में बंदूकधारियों(gunmen) ने सोमवार को एक बोर्डिंग स्कूल के 140 छात्रों का अपहरण (140 students kidnapped) कर लिया। स्कूल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बता दें कि यहां हथियारबंद हमलावर अक्सर गांवों पर हमला करते हैं और लूटपाट करते हैं। इससे पहले वो फिरौती के लिए जानवरों का अपहरण कर लेते थे। लेकिन, इस साल की शुरुआत से उन्होंने स्कूल और कॉलेजों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार हमलावरों ने सोमवार की सुबह कडुना राज्य में स्थित बेथल बैप्टिस्ट हाईस्कूल (Bethel Baptist High School)को निशाना बनाया और परिसर में गोलीबारी की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल के एक शिक्षक इमैनुएल पॉल ने कहा कि अपहरणकर्ता 140 छात्रों को ले गए, केवल 25 छात्र भाग पाए। हमें अभी भी कुछ पता नहीं है कि छात्रों को कहां ले जाया गया है। पुलिस फिलहाल अपहरणकर्ताओं और छात्रों की तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved