विदेश

बच्‍ची के साथ यौन शोषण मामले में मालदीव के पूर्व मंत्री समेत पांच लोग श्रीलंका में गिरफ्तार

कोलंबो। मालदीव के एक पूर्व मंत्री (former minister of maldives) को एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण (sexual abuse of minor girl) के आरोप में श्रीलंका में गिरफ्तार (Arrested in Sri Lanka) किया गया है। पुलिस ने बताया कि मालदीव के पूर्व वित्त राज्यमंत्री मोहम्मद अशमाली(Mohamed Ashmali, former Minister of State for Finance of Maldives) और चार अन्य को इस मामले में रविवार को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार इस मामले में 15 वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न माउंट लाविनिया इलाके में तीन महीने से अधिक समय तक किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता और वरिष्ठ पुलिस उप महानिरीक्षक अजित रोहाना ने कहा कि लड़की की मां सहित 32 संदिग्धों, मध्य प्रांत के एक स्थानीय नेता और एक व्यवसायी को मामले के सिलिसिले में अभी तक गिरफ्तार किया गया है। वहीं, दो वेबसाइट मालिकों को भी गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस के मुताबिक उन्हें तब इस बात की भनक मिली जब आठ जून को 35 वर्षीय एक व्यक्ति को किशोरी को यौन क्रिया के लिए ऑनलाइन बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति ने कथित तौर पर दो वेब विज्ञापन प्रकाशित कर लड़की को बेचने की पेशकश की थी।
एक लॉज के प्रबंधक को रविवार को गिरफ्तार किया गया था और पुलिस ने अपराध में संलिप्त 12 लोगों की पहचान की है। मालदीव की मीडिया कंपनी ‘मिहारू न्यूज’ ने खबर दी है कि पुलिस को संदेह है कि अशमाली लड़की के ग्राहक थे और उन्होंने उस नेटवर्क का सहयोग किया जिसने लड़की का उत्पीड़न जारी रखा था।

Share:

Next Post

अनिश्चितताओं के बीच नेपाल में होंगे मध्यावधि चुनाव, कार्यक्रम का ऐलान

Tue Jul 6 , 2021
काठमांडू। नेपाल(Nepal) में तमाम अनिश्चितताओं के बीच मध्यावधि चुनाव(mid term election) होंगे। नेपाल चुनाव आयोग (Nepal Election Commission) ने सोमवार को मध्यावधि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा(announcement of mid-term election schedule) की है। हालांकि प्रतिनिधि सभा को भंग करने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय (Supreme court) में विभिन्न याचिकाएं दायर होने के कारण चुनावों को लेकर अनिश्चितता […]