img-fluid

अहमदाबाद में ज्वैलरी शॉप को लूटने की कोशिश… ज्वेलर ने लूटेरी महिला को 20 सेकेंड में जड़े 17 थप्पड़

November 09, 2025

अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक महिला द्वारा एक ज्वैलरी शॉप (Jewelery Shop) को लूटने की नाकाम कोशिश (Robbery Attempt Failed ) का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे एक सतर्क दुकानदार ने महज कुछ ही सेकेंड में लुटेरी महिला (Robber woman) के प्लान को फेल कर दिया और उसे अच्छा सबक भी सिखाया।


एक रिपोर्ट के अनुसार, ज्वैलरी शॉप में लूट की नाकाम कोशिश की यह घटना अहमदाबाद के रानीप इलाके में हुई। लुटेरी महिला दुकान पर ग्राहक बनकर आई थी। महिला ने अपने चेहरे को दुपट्टे से आधा ढका हुआ था और वह दुकानदार के सामने बैठी थी। इस बीच उसने अचानक दुकानदार पर मिर्च पाउडर फेंक दिया।

हालांकि, अलर्ट दुकानदार तुरंत इस हमले से बच गया, उसने महिला को पकड़ लिया और गुस्से में आकर उस पर एक के बाद एक कई थप्पड़ों की बौछार कर दी। लगभग 20 सेकेंड में 17 थप्पड़ जड़े गए और फिर उसे दुकान से बाहर धकेल दिया। यह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला पुलिस के आने से पहले ही मौके से फरार गई थी।

Share:

  • राजस्थान : बाडमेर के जुगताराम पत्नी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए, 4 घंटे बाद ही तोड़ा दम...

    Sun Nov 9 , 2025
    बाड़मेर. कहते हैं कि सच्चा प्रेम कभी मरता नहीं, बस रूप बदल लेता है और जब प्यार व समर्पण अटूट हो तो मौत भी उस बंधन को तोड़ नहीं पाती. राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) जिले के महाबार गांव से ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला वाकया सामने आया है. सात फेरों में सात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved