
सायबर विशेषज्ञों ने एक मालवेयर को लेकर स्मार्टफोन यूजर्स (smartphone users) को सावधान किया है। इसके कारण दुनियाभर के लाखों यूजर्स को करोड़ों रुपये की चपत लग चुकी है, इसलिए गूगल ने प्ले स्टोर (play store)पर मौजूद 136 खतरनाक एप्स को बैन कर दिया है। ये ऐप्स यदि आपके फोन भी हैं तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दीजिए।
सुरक्षा तकनीक (security technology) को चकमा देकर सायबर धोखेबाजों ने आपके स्मार्ट फोन में सेंध लगा दी है। इसके लिए उन्होंने आपका फोन हैक नहीं किया बल्कि कई अन्य मैलवेयर एप्स उसमें इंस्टॉल करा दिए। ये मैलवेयर एप्स हैं, जो आपके रुपयों से लेकर डाटा तक सब चुरा रहे हैं।
सायबर सुरक्षा के जानकारों का कहना है कि धोखेबाजों ने एक और मालवेयर तैयार किया है। यह अब तक दुनिया भर के लाखों एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स को करोड़ों रुपयों की चपत लगा चुका है। इसलिए गूगप प्ले स्टोर ने कई एप्स को प्रतिबंधित कर दिया है। गूगल का कहना है कि उसे इन एप्स के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद 136 एप्स पर पाबंदी लगा दी गई है।
प्रतिबंधित कुछ एप्स ये हैं-
हैंडी ट्रांसलेटर प्रो, हार्ट रेट ट्रैकर, पल्स ट्रैकर, जियोस्पॉट, जीपीएस लोकेशन ट्रैकर, आईकेयर, फाइंड लोकेशन, माई चैट ट्रांसलेटर जैसे एप्स शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved