
– राजस्थान की सियासी लड़ाई में नया मोड़
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी और मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत के बीच हुई गोपनीय बातचीत का तथाकथित ऑडियो सामने आ जाने से राज्य की राजनीति और गरमा गई है।
स्पीकर जोशी के बर्थ-डे के मौके पर कल वैभव गहलोत ने उनसे मुलाकात के दौरान राजस्थान की राजनीति को लेकर काफी चर्चा की थी। अब जो ऑडियो वायरल हुआ है उसमें कथित तौर पर स्पीकर सीपी जोशी सीएम अशोक गहलोत के बारे में वैभव गहलोत से साफ कह रहे थे कि मामला काफी टफ है। उन्होंने कहा कि अगर ये 30 निकल गए तो सरकार के लिए मुश्किल हो जाएगी। सरकार गिर भी सकती है। दूसरी तरफ विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में जांच कर रही राजस्थान एसआईटी कल आरोपी संजय जैन का वाइस सैंपल लेगी। कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved