खेल

Aus vs Sri: श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 39 रनों से हराया

कोलंबो। श्रीलंका (Sri Lanka) ने गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट (second test) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पारी और 39 रनों (beat an innings and 39 runs) से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पहली पारी में 190 रनों से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 151 के स्कोर पर ही समाप्त हो गई। श्रीलंकाई स्पिनर्स ने कंगारू पारी को 41 ओवरों में ही समाप्त कर दिया।


ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (145*) और मॉर्नश लाबूशेन (104) की बदौलत 364 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका ने चंदीमल (206*) की बदौलत 554 रन बनाते हुए 190 रनों की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और वे 151 के स्कोर पर सिमट गए। डेब्यू टेस्ट खेल रहे प्रभात जयसूर्या ने दोनों पारियों में छह-छह विकेट हासिल किए।

चंदीमल ने लगाया पहला दोहरा शतक
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद 118 रन बनाने वाले दिनेश चंदीमल ने चौथे दिन अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद चंदीमल ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम की बढ़त को 200 के करीब ले गए। श्रीलंका ने 498 के स्कोर पर आठवां विकेट गंवाया था और इसके बाद बने 56 रनों में पूरा योगदान अकेले चंदीमल का रहा था।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी तरह की थी और उन्होंने 49 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया था। इसके 10 रन बाद ही उन्हें दूसरा झटका भी लग गया था। देखते ही देखते 117 रन के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने सात विकेट गंवा दिए। अब तक ऑस्ट्रेलिया के इस पारी में मॉर्नश लाबूशेन (32) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया है। स्टीव स्मिथ शून्य के स्कोर पर आउट हुए।

Share:

Next Post

Ind vs Eng : वनडे सीरीज का पहला मैच आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

Tue Jul 12 , 2022
नई दिल्ली। इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (three match ODI series) की शुरुआत मंगलवार (12 जुलाई) से होगी। 2018 में इंग्लैंड (England) दौरे पर भारत (India) को 2-1 से हार मिली थी और भारतीय टीम इस बार इसका बदला जरूर लेना चाहेगी। वर्तमान समय में इंग्लैंड की […]