img-fluid

श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, T-20 श्रृंखला में कमिंस को आराम

April 30, 2022

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान (Australian Test Captain) पैट कमिंस (Pat Cummins) को श्रीलंका (against Sri Lanka) के खिलाफ टी-20 श्रृंखला (T20 series) के लिए आराम दिया गया है। क्रिक्रेट ऑस्ट्रेलिया (cricket australia) ने शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ जून-जुलाई में होने वाले आगामी दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम की घोषणा (team announcement) कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका दौरे पर टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला खेलेगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के आगामी एक महीने के श्रीलंका दौरे के लिए तीनों प्रारूपों के लिए टीम की घोषणा की। इस दौरे में 3 टी20, 5 एकदिनी और 2 टेस्ट शामिल हैं, जो 7 जून से शुरू हो रहे हैं। कोलंबो में आर प्रेमदासा स्टेडियम, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में सभी मैच खेले जाएंगे।


ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर प्रसन्नता व्यक्त की, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया अगले साल भारत में टी20 विश्व कप और 50 ओवर के विश्व कप की तैयारियों में लगा हुआ है।

बेली ने कहा, “हम घरेलू टी 20 विश्व कप और एकदिवसीय विश्व कप की ओर देख रहे हैं। हमने पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज टी-20 में काफी बेहतर किया और उम्मीद है कि इसी प्रदर्शन को श्रीलंका में भी दोहराएंगे।”

श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है-

ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम: एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड और डेविड वार्नर।

ऑस्ट्रेलिया एकदिनी टीम: एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वार्नर। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • IPL : लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रन से दी मात

    Sat Apr 30 , 2022
    पुणे। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 42वें मुकाबले में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 20 रन से हरा दिया। पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने आठ विकेट पर 153 रन बनाए और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved