img-fluid

3rd T20LIVE : ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को दिया 187 रनों का लक्ष्य

December 08, 2020

नई दिल्ली। सीरीज गंवाने के बाद तीसरे टी-20 मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 186 रन बनाए। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 186 रन बनाए। उसकी ओर से वेड ने सर्वाधिक 80 रनों का पारी खेली। वेड के अलावा स्टीवन स्मिथ ने 24 और ग्लैन मैक्सवेल ने 54 रन बनाए।

वेड ने अपनी 53 गेंदों की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए जबकि स्मिथ ने 23 गेंदों का सामना कर एक चौका लगाया। कप्तान एरॉन फिंच एक मैच के विराम के बाद टीम में लौटे लेकिन वह खाता नहीं खोल सके। मैक्सवेल ने वेड का अच्छा साथ निभाया और 36 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। वेड और मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों पर 90 रनों की साझेदारी की। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर और टी. नटराजन को एक-एक सफलता मिली। तीन मैचों की सीरीज भारत 2-0 से अपने नाम कर लिया है।

Share:

  • ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी-20 में भारत के सामने रखा 187 रनों का लक्ष्य

    Tue Dec 8 , 2020
    सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भारत के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 186 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। वेड के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved