
नई दिल्ली । ऑस्ट्रिया (Austria) के कथित अर्थशास्त्री और स्व-घोषित नाटो (NATO) ‘विस्तार समिति’ के अध्यक्ष गुनथर फेलिंगर-जाह्न (Gunther Fellinger-Jahn) ने भारत (India) के खिलाफ जहरीला बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। गुनथर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भारत को तोड़ने की बात कही और ‘एक्स-इंडिया’ नामक एक नक्शा साझा किया, जिसमें भारत के कई हिस्सों को पाकिस्तान (Pakistan), बांग्लादेश (Bangladesh) और कथित खालिस्तान (Khalistan) का हिस्सा दिखाया गया है।
गुनथर ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मैं भारत को तोड़ने की अपील करता हूं। नरेंद्र मोदी रूस के आदमी हैं। हमें खालिस्तान के लिए स्वतंत्रता का समर्थन करने वालों की जरूरत है। इस बयान से भारत में गुस्से की लहर दौड़ गई है। आम लोग से लेकर खास तक इसे भारत की संप्रभुता पर खतरा मान रहे हैं।
🚨 SHOCKER! Gunther Fehlinger, linked to NATO, has called for DISMANTLING 🇮🇳 India into "ExIndia" 😡 pic.twitter.com/H3E9vGsvEi
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 4, 2025
लोगों का कहना है कि विदेश मंत्रालय को तुरंत ऑस्ट्रियाई दूतावास के समक्ष यह मुद्दा उठाना चाहिए। राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह क्या पागलपन है? MEAIndia को ऑस्ट्रियाई दूतावास के सामने यह मुद्दा उठाना चाहिए।
What insanity is this? @MEAIndia must take this up with the Austrian Embassy. https://t.co/y3o4EGhkEi
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) September 4, 2025
राहुल को पीएम बनाने का कर चुका है समर्थन
इस बीच, गुनथर का 2023 का एक ‘एक्स’ पोस्ट भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को भारत का अगला प्रधानमंत्री बनने का समर्थन किया था। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस और चीन का समर्थक बताया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved