img-fluid

MY हॉस्पिटल का मुर्दाघर बना अय्याशी का अड्डा, नजारा देखकर दंग रह गए शव लेकर पहुंचे लोग

March 18, 2021

इंदौर। प्रदेश (Pradesh) के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार एमवाय (MY) अस्पताल (Hospital) की पोस्टमॉर्टम (Postmortem) रूम से कुछ तस्वीरें वायरल हुई है। जिसे लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर पोस्टमॉर्टम रूम (Room) में रात में लड़कियां (Girls) क्या कर रही थी? आरोप है कि मोर्चरी (Morchery) में जिन कर्मचारियों की रात में ड्यूटी (Duty) है वह पिछले कई दिनों से लड़कियों को रात में बुला रहे थे।


जिसकी भनक एमवाई प्रबंधन को भी नहीं थी। मॉर्चुरी में शव रखे जाते हैं, लेकिन हवस के भूखे लोगों ने इस जगह को भी जिस्म (Jism) की आग बुझाने का अड्‌डा बना लिया है। दरअसल कल देर रात (Night) जब कुछ लोग अपने परिजन के शव को रखने के लिए मोर्चरी रूम में पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारी लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में थे। जब शव रखने पहुंचे लोगों ने इसको लेकर आपत्ति जताई तो उन्हें वहां से भगाने का प्रयास किया। इसी बीच उन लोगों के द्वारा यह फोटो (Foto) खींचकर सोशल मीडिया (Soshal Midiya) पर वायरल (Viral) कर दिए।

वायरल हुए फोटो तब टूटी नींद : हालांकि जब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तब जाकर एमवाय प्रबंधन की नींद टूटी। एमवाय अस्पताल के अधीक्षक पीएस ठाकुर (PS Thakur) का कहना हैं कि जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया है उसके बाद तत्काल ही दोनों कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं, और ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस (Notice) जारी किया गया है। यदि उनकी तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं आएगा तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उनका कहना है कि यदि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति होती है उनका ठेका निरस्त करने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जाएगा।


दोनों युवक सात दिन के लिए निलंबित : यूडीएस (UDS) कंपनी के फैसिलिटी मैनेजर जीतू एस शेखर का कहना है, दोनों युवकों 7 दिन के लिए निलंबित कर दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लड़कियां उन लड़कों की रिलेटिव हैं। वे उन्हें रात में खाना देने आई थीं। इसके पहले भी वे आ चुकी हैं। यहां कुछ असामाजिक तत्व चोरी समेत अन्य वारदातों की कोशिश करते हैं। हमारे कर्मचारियों द्वारा इन्हें रोकने पर उन लोगों ने यह काम किया है। हालांकि मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं।

फोटो खींचे तो लड़के बाहर आ गए : मंगलवार रात को जब कुछ लोग एक शव लेकर वहां पहुंचे तो कमरे में लड़कियों को देखकर दंग रह गए। उनके साथ कुछ लड़के भी थे। उनसे सवाल किया तो उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि इससे आपको क्या करना है? आप शव रखो और जाओ। इसके बाद शव लेकर आए लोगों ने वहां के फोटो खींच लिए। यह देख मॉर्चुरी के कर्मचारी लड़कियों को लेकर बाहर आ गए। बाद में यह फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गए।

Share:

  • FDI के विरोध में LIC कर्मचारियों ने की हड़ताल

    Thu Mar 18 , 2021
    उज्जैन। इस हफ्ते सोमवार और मंगलवार को बैंकों की हड़ताल (Bank strike) के चलते लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इसी बीच अब भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के कर्मचारियों ने भी गुरुवार को हड़ताल की। उज्जैन बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने रैली निकालकर विरोध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved