खेल

बाबर की जगह अगर कोहली होते तो अबतक सब बात कर रहे होते: नासीर हुसैन

मैनचेस्टर। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि पाकिस्तान के बाबर आजम भी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट के लीग के ही बल्लेबाज हैं।

ओल्ड ट्रैफर्ड में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट का पहला दिन खराब रोशनी के चलते जल्दी खतम कर दिया गया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर 139-2 रहा, जिसमें बाबर 69 और सलामी बल्लेबाज शान मसूद 46 रन पर नाबाद रहे। यह बाबर का लगातार पांचवा अर्धशतक था, और उन्होंने पिछली पांच पारियों में 3 शतक भी जड़े हैं।

बाबर का इंग्लैंड के खतरनाक तेज गेंदबाजों के ऊपर शानदार खेल देख हुसैन ने कहा कि बाबर के बारे में बात नहीं होगी, क्योंकि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली नहीं हैं।

हुसैन ने कहा, “अगर यह लड़का विराट कोहली होता, तो हर कोई इसके बारे में बात कर रहा होता, लेकिन यह बाबर आजम है, इसे बारे में कोई बात नहीं कर रहा है। वह युवा है, ऐलिगेंट है और उसका अपना स्वैग है।”

हुसैन ने कहा कि दुनिया फैब फोर (कोहली, विलियमसन, स्मिथ, रूट) की बात करती है, लेकिन अब वक्त आ गया है कि बात फैब 5 की होनी चाहिए और इसमें बाबर को शामिल किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “सब फैब 4 के बारे में सोचते हैं, लेकिन यह फैब 5 है और बाबर आजम उसी में है।”

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने भी सीरीज से पहले ऐसा ही बयान देते हुए कहा था कि उनके उपकप्तान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के श्रेणी के ही बल्लेबाज हैं। बाबर ने टेस्ट बल्लेबाज बनने में काफी मेहनत की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मंदिर तोड़ मस्जिद बनाने की धमकी पर भाजपा नेता ने कहा-चौराहों पर पोस्टरों में चिपक जाओगे

Thu Aug 6 , 2020
लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के एक दिन बाद ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भड़काऊ बयान दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद साजिद राशिदी ने मंदिर को ढहाने की धमकी दे डाली है। राशिदी ने कहा कि राम मंदिर तोड़कर वहां मस्जिद बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विवादित स्थल पर […]