भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लव जेहाद कानून पर बड़ा बयान दिया है। गृहमंत्री ने कहा लव जेहाद कानून के तहत आरोपी के घर की जब्ती और महिला को गुजारा भत्ता देने पर भी विचार किया जाएगा।
– हृदयनारायण दीक्षित सभी मनुष्य जनहितकारी राजव्यवस्था और समाज व्यवस्था में रहना चाहते हैं। ऋग्वेद (9.111.10 व 11) में सोम देवता से प्रार्थना है कि जहाँ जीवन की सारी आवश्यकताएं पूरी होती हों, तृप्तिदायक अन्न हों, जहाँ आनन्द, मोद, मुद व प्रमोद है, जहाँ विवस्वान का पुत्र राजा है, जहाँ विशाल नदियाँ बहती हैं। आप […]