img-fluid

इंदौर मेट्रोपॉलिटन में बदनावर भी शामिल… 10 हजार करोड़ के शुरुआती निवेश प्रस्ताव मिल गए पीएम मित्रा पार्क के लिए, एयरपोर्ट से भी मिलेगी कनेक्टिविटी

August 12, 2025

मुख्यमंत्री ने इंदौर और उज्जैन के कलेक्टरों को तैयारी के दिए निर्देश, 25 अगस्त को प्रधानमंत्री करेंगे भूमिपूजन

पीथमपुर के बाद दूसरा सबसे बड़ा बनेगा इंडस्ट्रियल हब
इंदौर। अभी 25 अगस्त को प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) धार जिले के बदनावर (Badnawar ) में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क (PM Mitra Park) का भूमिपूजन (Groundbreaking ceremony) करने आ रहे हैं, जिसके चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से इसकी तैयारियों का जायजा लिया और इंदौर, धार कलेक्टर के निर्देश दिए कि सभी तैयारियों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए। इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन अथॉरिटी में बदनावर को भी इसीलिए शामिल किया गया है और अभी शुरुआत में ही 10 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव भी प्राप्त हो गए हैं। इंदौर एयरपोर्ट से इस पार्क की दूरी 70 किलोमीटर है, तो इंदौर एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टीविटी मिलेगी। बदनावर से थांदला रोड को भी एनएचआई ने मंजूरी दे दी है। चारों दिशाओं से कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रयास जारी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मित्रा पार्क का निर्माण पूरा होने पर सम्पूर्ण मालवा क्षेत्र के विकास को नए पंख लगेंगे। धार जिले का यह क्षेत्र पीथमपुर की तरह अब दूसरा वृहद औद्योगिक केंद्र (इन्डस्ट्रियल हब) बनने जा रहा है। इस पार्क की स्थापना से पूरे मालवा क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों को लाभ मिलेगा और करीब 3 लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से स्थायी रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि धार जिले का बदनावर क्षेत्र इंदौर मेट्रोपॉलिटन सिटी एरिया का हिस्सा भी बनेगा। इससे इस क्षेत्र को मेट्रोपॉलिटन एरिया की सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। यहां अपना उद्योग स्थापित करने वाले सभी निवेशकों, उद्योग समूहों और कम्पनियों को फोर लेन रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार रात्रि को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कमिश्नर इंदौर और कलेक्टर धार से प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा पीएम मित्रा पार्क के भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए धार आगमन एवं जनसभा से जुड़ी सभी तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। पीएम मित्रा पार्क का निर्माण इस क्षेत्र के किसानों और श्रमिकों की जिंदगी बदलने का अवसर है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। विभिन्न जिलों से कार्यक्रम में आने वाले प्रतिभागियों को बिना किसी बाधा के सभा स्थल तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएं। जनसभा स्थल पर बनाए गए वाटर प्रूफ डोम में व्हीव्हीआईपी के लिए मंच, डायस प्लान, प्रतिभागियों की बैठक, पेयजल आपूर्ति से लेकर सभी के प्रस्थान होने तक की सभी व्यवस्थाओं के नियोजन और प्रबंधन में कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों का सभी ओर से आगमन होगा। इसलिए सहज पहुंच मार्ग पर विशेष फोकस करें। वैकल्पिक मार्ग भी देख लें। मार्गों की आवश्यकतानुसार मरम्मत आदि भी करा लें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पूरे कार्यक्रम की माइक्रो प्लानिंग कर लें। भूमिपूजन कार्यक्रम एवं जनसभा आयोजन का मीडिया के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। यहां रोजगार आधारित उद्योगों की स्थापना से क्षेत्र को मिलने वाले लाभों के बारे में नागरिकों को तथ्यपरक जानकारियां उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री ने इंदौर और उज्जैन संभाग के कमिश्नर्स एवं सभी कलेक्टर्स को आपसी समन्वय और योजनाबद्ध रूप से काम कर भूमिपूजन कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टर्स से कहा कि पीएम मित्रा पार्क बनने पर बड़ी तादाद में कुशल श्रमशक्ति की आवश्यकता होगी।

Share:

  • मेट्रो रेल के प्रोजेक्ट में फिर होगा बदलाव

    Tue Aug 12 , 2025
    एमजी रोड के मेट्रो स्टेशन की प्लानिंग बदलेगी, भाऊ शिंदे खेल परिसर के खेल संगठनों को देंगे वैकल्पिक स्थान इंदौर। एमजी रोड (MG Road) पर पुलिस थाने के पीछे वाले स्थान पर बनने वाले मेट्रो के स्टेशन (Metro stations) में इंडोर स्टेडियम (Indoor Stadium) भी बनाया जाएगा। मेट्रो स्टेशन वाले स्थान पर संचालित वॉलीबॉल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved