img-fluid

बीएसएफ की फायरिंग में बांग्लादेशी महिला की मौत

December 22, 2020
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए बीएसएफ के जवानों द्वारा की गयी फायरिंग में एक बांग्लादेशी महिला की मौत हो गयी है। मंगलवार को बीएसएफ द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी है। बीएसएफ का एक जवान भी अवैध घुसपैठ का प्रयास करने वालों के साथ झड़प में घायल हुआ है। 
बताया गया है कि बीएसएफ कर्मियों ने देखा कि 3-4 लोग सोमवार को पखुरिया सीमा चौकी के पास बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। बयान में कहा गया है, “कुछ उपद्रवियों ने गांव के पश्चिमी हिस्से से बीएसएफ के जवानों पर घात लगाकर हमला किया और 8-10 लोग सीमा की बाड़ के करीब आ गए। बीएसएफ कर्मियों ने उन्हें चुनौती दी तब घुसपैठियों ने जवानों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घुसपैठियों ने उन पर पथराव भी किया। बीएसएफ जवानों ने आत्मरक्षा में उपद्रवियों पर दो राउंड फायरिंग की।
बदमाशों के मौके से फरार होने के बाद, एक महिला को बाड़ के पास गोली लगने का पता चला। घायल महिला की पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में हुई है, जिसे तुरंत पास के अस्पताल में और बाद में एक अन्य चिकित्सा प्रतिष्ठान में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक बीएसएफ जवान भी पथराव के दौरान उसके माथे पर चोट‌ लगने से घायल हुआ है।
बीएसएफ ने घटना की आगे की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज की है। 

Share:

  • मध्यप्रदेश मंत्री परिषद ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री वोरा को दी श्रद्धांजलि

    Tue Dec 22 , 2020
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री मोतीलाल वोरा अजातशत्रु राज नेता थे। स्व. श्री वोरा पूरे जीवन काल में दलगत राजनीति से उठकर आम आदमी की सेवा में लगे रहे। मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद द्वारा आज पूर्व मुख्यमंत्री श्री वोरा को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved