
नई दिल्ली: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने होम लोन पर ब्याज दर 6.75 प्रतिशत से घटाकर 6.50 प्रतिशत सालाना कर दिया है. लेकिन ब्याज में यह कमी सीमित अवधि के लिए की गयी है. बैंक ने शुक्रवार (22 अप्रैल, 2022) को जारी एक रिलीज में कहा कि होम लोन पर ब्याज की नई दर 30 जून, 2022 तक लागू रहेगी और यह कर्जदार के ऋण के मामले में स्थिति (सिबिल स्कोर) पर निर्भर करेगा.
बीओबी के जनरल मैनेजर (होम लोन और दूसरी रिटेल प्रॉपर्टी) एच टी सोलंकी (H T Solanki) ने कहा, ‘हम पिछले कुछ महीनों से आवास बिक्री में तेजी देख रहे हैं, इसको देखते हुए हमने ग्राहकों के हित में सीमित अवधि के लिये 6.50 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर की पेशकश की है. साथ ही ग्राहकों को कोई प्रसंस्करण शुल्क भी नहीं देना होगा.’
बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, नई ब्याज दर नये होम लोन लेने वाले ग्राहकों के साथ ही दूसरे बैंक से लिये गये कर्जों को बीओबी में ट्रांसफर करने वालों के लिये भी लागू होगी. इतना ही नहीं, यां बदलाव सभी रकम वाले लोन पर उपलब्ध होगी और 771 या उससे ज्यादा सिबिल अंक रखने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved