img-fluid

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने होम-कार समेत अन्य लोन किए सस्ते, नई दरें लागू

October 17, 2022

नई दिल्ली । त्योहारी सीजन में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने होम लोन पर ब्याज दर में 0.30 फीसदी की कटौती की है। बीओएम (BOM) ने त्योहारी छूट के तहत अपने आवासीय लोन (housing loan) पर ब्याज दर 8.30 से घटाकर आठ फीसदी कर दिया है। नई दरें सोमवार, 17 अक्टूबर से लागू होंगी।



बीओएम (BOM) ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि त्योहारी छूट के तहत आवासीय लोन पर ब्याज दर 8.30 फीसदी से घटकर आठ फीसदी किया गया है। व्यक्तिगत ऋण पर मौजूदा ब्याज दर को 11.35 फीसदी से घटाकर 8.9 फीसदी कर दिया गया है। इसके साथ ही बैंक ने ‘दिवाली धमाका’ प्रस्ताव के तहत घर और कार लोन के लिए प्रसंस्करण शुल्क भी माफ कर दिया है।

बैंक (BOM) ने कहा कि बढ़ती नीतिगत दरों के अनुरूप ब्याज दरें बढ़ रही है, लेकिन बीओएम त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों के बीच खुशी लाने के लिए खुदरा लोन को सस्ता कर रहा है। दरअसल बीओएम ने ‘दिवाली धमाका’ प्रस्ताव के तहत खुदरा लोन, विशेषकर होम और व्यक्तिगत लोन में सबसे कम ब्याज दरों में से एक की पेशकश की है।एजेंसी/हिस

Share:

  • टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आत्महत्या में रातोरात राहुल पर एफआईआर, सुसाइड नोट के पन्ने भी फटे मिले

    Mon Oct 17 , 2022
    मोबाइल जब्त, दोस्त का परिवार रातोरात ताला डालकर घर से भागा इंदौर। खंडवा रोड स्थित सांईबाग कॉलोनी (Saibag Colony on Khandwa Road) में दो दिन पूर्व टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (TV actress Vaishali Thakkar suicide) द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने कल रात उसके पड़ोसी प्लायवुड कारोबारी राहुल नवलानी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved