नई दिल्ली । त्योहारी सीजन में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने होम लोन पर ब्याज दर में 0.30 फीसदी की कटौती की है। बीओएम (BOM) ने त्योहारी छूट के तहत अपने आवासीय लोन (housing loan) पर ब्याज दर 8.30 से घटाकर आठ फीसदी कर दिया है। नई दरें सोमवार, 17 अक्टूबर से लागू होंगी।
बैंक (BOM) ने कहा कि बढ़ती नीतिगत दरों के अनुरूप ब्याज दरें बढ़ रही है, लेकिन बीओएम त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों के बीच खुशी लाने के लिए खुदरा लोन को सस्ता कर रहा है। दरअसल बीओएम ने ‘दिवाली धमाका’ प्रस्ताव के तहत खुदरा लोन, विशेषकर होम और व्यक्तिगत लोन में सबसे कम ब्याज दरों में से एक की पेशकश की है।एजेंसी/हिस
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved