img-fluid

नगर निगम चुनाव पूर्व भाजपा सिंधी समाज को सत्ता में दे सकती है प्रतिनिधित्व

September 11, 2021

  • मीरचंदानी, विरानी और हिंगोरानी का चांस

संत नगर, सतीश बतरा

आगामी समय में होने वाले नगर निगम पार्षद चुनाव में सिंधी समाज का वोट बैंक बटोरने के लिए भाजपा किसी एक सिंधी भाषी नेता को मंडल या प्राधिकरण में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष से नवाज कर सिंधी समाज को सत्ता में प्रतिनिधित्व दे सकती है। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेता इस पर मंथन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश मीरचंदानी, विकास वीरानी, राजेश हिंगोरानी का चांस बना हुआ है। क्योंकि इन तीनों नेताओं की सिंधी समाज में अच्छी साख व पकड़ है। प्रदेश में सिंधी समाज के 3 लाख से भी अधिक वोट हैं। प्रकाश मीरचंदानी अखिल भारतीय सिंधी समाज व सिंधी सेंट्रल पंचायत तथा सिंधी समाज के अनेक प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के संगठनों में पदाधिकारी भी हैं और काफी लंबे समय से भाजपा में सक्रिय रुप से कार्य करते आ रहे हैं। पूर्व पार्षद राजेश हिंगोरानी भी आरआरएस से जुडऩे के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में काफी सक्रिय है। भाजपा के शीर्ष नेताओं ने सिंधी भाषी वरिष्ठ नेता भगवानदास सबनानी व दुर्गेश केसवानी को संगठन में ही बड़े पद देकर उपकृत कर लिया है अब सत्ता में इन तीनों में से किसी एक सिंधी भाषी नेता को पद देकर भाजपा सिंधी समाज का वोट बैंक हासिल कर सकती है।

Share:

  • 'नालायक' पर मुरलीधर के बचाव में उतरी पार्टी

    Sat Sep 11 , 2021
    पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी भोपाल। मप्र भाजपा (MP BJP) के प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव (State in-charge P. Muralidhar Rao) के ‘नालायक’ बयान के बाद पार्टी में अंदरूनी तौर पर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। वरिष्ठ विधायक मुरली (Senior MLA Murli) के बयान से खासे नाराज हैं। हालांकि प्रदेश भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved