भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

‘नालायक’ पर मुरलीधर के बचाव में उतरी पार्टी

  • पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में नाराजगी

भोपाल। मप्र भाजपा (MP BJP) के प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव (State in-charge P. Muralidhar Rao) के ‘नालायक’ बयान के बाद पार्टी में अंदरूनी तौर पर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। वरिष्ठ विधायक मुरली (Senior MLA Murli) के बयान से खासे नाराज हैं। हालांकि प्रदेश भाजपा ने नालायक वाले बयान पर मुरलीधर का बचाव किया है। प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी (State General Secretary Bhagwan Das Sabnani) की ओर से कहा गया है कि वे उस कार्यक्रम में खुद मौजूद थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं कहा। यह कांग्रेस की ओर से कूटरचिव वीडियो जारी किया गया है। पूरा वीडियो जारी करना चाहिए।

पार्टी के पूर्व पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता सोशल मीडिया के जरिए विरोध दर्ज कर रहे हैं। पूर्व मंत्री एवं छठवीं बार के विधायक पारस जैन ने कहा कि नालायक होते तो थोड़े ही छह बार चुनाव जीतते। पूर्व स्पीकर सीताशरण शर्मा ने कहा कि किसी की दया पर राजनीति नहीं की, अपमानित होने नहीं आए। पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने राव का बचाव करते हुए कहा कि वे दूसरे प्रांत के हैं, इसलिए भाषा में कुछ अंतर रहा होगा। उनकी भावना ऐसा कुछ कहने की नहीं होगी। विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि वे हिंदी बैल्ट के नहीं हैं। इसलिए शब्दों के चयन में गलती हो सकती है। पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने कहा कि ‘बॉस इज ऑलवेज राइटÓ, उनको अधिकार है। पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के अनुसार उनकी मंशा क्या रही होगी नहीं जानता।

Share:

Next Post

योगी सरकार ने कहा- 50 की उम्र पार चुके कर्मचारियों का रिटायरमेंट नहीं, फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

Sat Sep 11 , 2021
लखनऊ। सोशल मीडिया पर योगी सरकार से जुड़ा एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि यूपी में 50 साल की उम्र पार चुके सभी विभाग के कर्मचारियों को जबरन रिटायर किया जाएगा। सरकार ने इसे भ्रामक बताते हुए खंडन किया है और कहा है कि 50 की उम्र में रिटायर […]