img-fluid

सुहागरात से पहले दुल्हन ने दिया ऐसा सरप्राइज, दूल्हा बोला- पापा हम तो लूट गए, बाद में…

June 14, 2025

राजगढ़: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबके पसीने छुटा दिए. एक आम आदमी जिसकी शादी (Marriage) बड़े धूम-धाम से हुई. लेकिन सुहागरात (Suhagrat) के पहले दुल्हन (Bride) ने दूल्हे (Groom) को एक ऐसा सरप्राइज दे दिया कि दूल्हे के तो होश ही उड़ गए. सरप्राइज मिलने के बाद दूल्हा दौड़ते-दौड़ते अपने पापा के पास गया और कहा कि पापा हम तो लुट गए.

दरअसल, बांकपुरा गांव के रामगोपाल नामक युवक की शादी कई सालों से नहीं हो पा रही थी. इस बात को लेकर परिवार काफी परेशान था. इस बीच गांव में गोकुल वर्मा नामक एक व्यक्ति की एंट्री होती है. गोकुल ने रामगोपाल के पिता को एक लड़की की फोटो दिखाता है, तस्वीर देखकर परिवार को लड़की पसंद आ जाती है.

हरीश दुल्हन का पिता ने शादी के लिए दो लाख रुपये की मांग करता है. रामगोपाल का पिता गहने बेचकर किसी तरह दो लाख रुपये का इंतजाम करता है. इसके बाद गोकूल और जमनालाल ने शादी की तारीख तय की जाती है. शादी का कार्यक्रम ब्यावरा के अंजनी लाल मंदिर में तय हुआ.


23 अप्रैल को दुल्हन दिव्या भगनानी और रामगोपाल हरीश के साथ मंदिर पहुंचते हैं. कोर्ट में शादी की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मंदिर में रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न होता. जयमाला डाली जाती, सात फेरे लिए जाते हैं, और सभी रस्में पूरी की जाती हैं. इस दौरान रामगोपाल के पिता ने गोकूल और जमनालाल को दो लाख रुपये सौंप देते हैं.

जैसे ही विदाई का समय आया, गोकूल और जमनालाल ने कहा कि दुल्हन को बाथरूम ले जाना है. दूल्हे का परिवार विदाई की तैयारी में जुटा रहा, लेकिन दुल्हन, गोकूल और जमनालाल तीनों वहां से फरार हो गए. कुछ देर इंतजार के बाद जब दुल्हन नहीं लौटते, तो परिवार को ठगी का अहसास होता है. बाद में पता चलता है कि दुल्हन तो लुटेरी दुल्हन निकली.

रामगोपाल ने तुरंत अपने परिवार के साथ ब्यावरा थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन, गोकूल वर्मा और जमनालाल वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि तीनों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.

Share:

  • 15 से 19 जून तक विदेश यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

    Sat Jun 14 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 15 से 19 जून तक (From 15 to 19 June) विदेश यात्रा पर जाएंगे (Will go on Foreign Trip) । इस दौरान मोदी कनाडा, साइप्रस और क्रोएशिया की यात्रा करेंगे । प्रधानमंत्री कनाडा में वे जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जो भारत की वैश्विक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved