
इधर जान जा रही है… उधर बात आन पर भी आ रही है…
आठ दिन हो गए हैं भागीरथपुरा (Bhagirathpura) के पहले हादसे को… तब से लेकर अब तक पूरा प्रशासनिक अमला (Administrative staff) उसी इलाके में डटा हुआ है… दूषित जल (Contaminated water) के नलों का पानी बंद किया जा चुका है… टैंकरों से पानी का सप्लाय हो रहा है… घर-द्वार क्लोरीन बांटा जा रहा है… जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है… पानी उबालकर पीने का पाठ पढ़ाया जा रहा है… निगम से लेकर प्रशासन के अधिकारी… नेताओं से लेकर मंत्री, विधायक, पार्षद एक-एक घर के बीमारों की खोज-खबर ले रहे हैं… प्रशासनिक अधिकारी लोगों को पकड़-पकडक़र अस्पताल ला रहे हैं… सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में अतिरिक्त व्यवस्थाएं जुटाई गई हैं… हालत यह है कि पूरे शहर को छोडक़र केवल भागीरथपुरा को तरजीह दी जा रही है…उसके बाद भी मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है… प्रशासन ही नहीं अब तो शहर बदनाम हुआ जा रहा है… हालत यह है कि सोशल मीडिया के आक्रोश से बचने के लिए कोई प्रशासनिक अधिकारी मुंह नहीं खोल पा रहा है… मंत्रीजी के मुंह पर उनका अपना एक शब्द ताला लगा रहा है और कोई नेता फटे में पांव नहीं डाल पा रहा है…लेकिन इस शहर के सज्जन, संभ्रांत, बुद्धिजीवी और शहरप्रेमियों के मुंह पर ताला क्यों नजर आ रहा है… हम भी संवेदनशील हैं… आक्रोशित हैं… मौतों और व्यवस्थाओं पर उत्तेजित हैं… लेकिन हमारे शहर की लड़ाई…जो हुआ उसकी सजा हम और शहर भुगत चुका, लेकिन अब तो बदनामी पर रोक लगनी चाहिए…व्यवस्थाओं के सुधारों के उपायों पर बात की जाना चाहिए…भविष्य की पुनरावृत्ति पर रोक के लिए चिंतन-मनन होना चाहिए…यह वर्षों पुरानी समस्या है…यह एक इलाके की नहीं पूरे शहर की समस्या है…कई इलाकों में पानी की नई पाइप लाइन डलने का काम चल रहा है…कई इलाकों में पूरा हो चुका है…पूरे काम में वक्त लगेगा…इस हादसे के बाद यह काम नहीं रुकेगा…उसकी गति पर अब गौर करना पड़ेगा…लेकिन तब तक हमें जागरूक रहना पड़ेगा…पानी उबालकर पीना… क्लोरीन डालकर रखना…गंध आते ही सचेत होना और अमले को सचेत करना हमारी भी जिम्मेदारी है… वरना अधिकारी बदलते रहेंगे…आज यहां तो कल कहीं और मिलेंगे…लेकिन मरने वाले फिर कभी नहीं मिलेंगे… इसीलिए जागरूकता हम भी दिखाएं… मौत तो दूर बीमारी की वजह भी पानी को न बनाएं… खुद को भी बचाएं और शहर की साख भी मिटने न पाए और मौतों की तोहमतों से भी शहर को बचाएं…
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved