बैतूल। इटारसी से छिंदवाड़ा की तरफ जा रही एक लोडेड अनाज और फर्टिलाइजर से भरी मालगाड़ी पटरी से उतर गई है जिससे दिल्ली से मद्रास जाने वाला ट्रैक बाधित हो गया है। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर डोडरामोहाड़ रेलवे स्टेशन के पास घटित हुई। इस दौरान कोई यात्री गाड़ी ना होने से रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली है। अतिरिक्त डिविजनल मैनेजर रेलवे अनूप सतपथी ने बताया कि इटारसी से छिंदवाड़ा की ओर जा रही लोडेड वैगन वाली मालगाड़ी डोडरा मोहार के पास पटरी से उतर गई है। जिसका एक बैगन पटरी छोड़कर जमीन पर आ गया है। जिस समय या दुर्घटना हुई रेल ट्रैक पर सुधार का काम चल रहा था। डिरेल हुई। इस माल गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए इटारसी और आमला से रिलीफ़ ट्रेन रवाना की गई है। श्री सतपति के मुताबिक 2 से 3 घंटे में इस ट्रैक पर यातायात सुचारु कर दिया जाएगा।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved