
जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajan Lal Government in Rajasthan) ने कांग्रेस सरकार के कई शानदार प्रोजेक्ट्स (Many of the Congress Government’s Grand Projects) को ठंडे बस्ते में डाल दिया (Has Shelved) ।
अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बनाए गए शानदार प्रोजेक्ट्स को वर्तमान भाजपा सरकार ने या तो धीमा कर दिया है या काम पूरा होने के बाद भी उन्हें उपयोग में लेना शुरू नहीं किया है। गहलोत ने तीखे लहजे में कहा कि राजीव गांधी फिनटेक इंस्टिट्यूट, गांधी वाटिका म्यूजियम, कांस्टिट्यूशन क्लब, आईपीडी टॉवर, महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेस के साथ ही 310 नए कॉलेज और 5 से अधिक विश्वविद्यालय जैसे संस्थान कांग्रेस सरकार का योगदान थे, जिनकी चर्चा पूरे देश में है। उन्होंने अफसोस जताया कि भाजपा सरकार इन संस्थाओं के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है।
गहलोत ने कांस्टिट्यूशन क्लब का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की सोच थी कि यह ऐसा स्थान बने जहां राजनेता, बुद्धिजीवी, पत्रकार, साहित्यकार, ज्युडीशियरी और ब्यूरोक्रेसी सहित सभी वर्गों के लोग बैठकर सकारात्मक एवं रचनात्मक चर्चाएं करें, लेकिन यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी तक इसकी सदस्यता भी पूरी तरह से शुरू नहीं की गई है। इसी तरह, गांधी वाटिका म्यूजियम का उद्देश्य नई पीढ़ी तक महात्मा गांधी के विचारों को पहुंचाना था, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे लेकर कोई कार्ययोजना नहीं बनाई। गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने इतने सरकारी विज्ञापन दिए, पर गांधी वाटिका म्यूजियम के लिए कोई विज्ञापन तक नहीं दिया गया और न ही स्कूल के बच्चों को यहां लाने के लिए कोई आदेश जारी हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज की स्थिति पर गहरी निराशा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इस संस्थान में गवर्नेंस और सोशल साइंसेज के नए कोर्सेज शुरू होने थे, जिनके लिए अभी विद्यार्थियों को दूसरे प्रदेशों या देशों में जाना पड़ता है। पूरी इमारत बन जाने, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज सहित अन्य संस्थानों से जरूरी एमओयू होने के बाद भी यह संस्थान नई इमारत में शुरू नहीं हुआ है। अशोक गहलोत ने निष्कर्ष निकालते हुए कहा कि “हर संस्थान की लगभग यही कहानी है।” उन्होंने सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “भाजपा की सोच राजस्थान को बीमारू प्रदेश बनाने की लगती है अन्यथा कोई भी प्रगतिशील सरकार ऐसी सोच नहीं रखेगी।” उन्होंने सरकार से अविलंब इन परियोजनाओं को शुरू करने की मांग की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved