img-fluid

भंवरकुआ पुलिस ने पकड़ा मोबाइल चोर गिरोह, कई वारदात कबूली

November 14, 2022

इंदौर। सूने इलाकों में महिलाओं  और युवतियों सहित अन्य के मोबाइल लुटने वाली एक बड़ी गैंग भंवरकुआं पुलिस के हाथ लगी है। गैंग में सभी युवा वर्ग के लुटेरे शामिल है, इनसे लूट के काफी मोबाइल जब्त हुए है, कुछ की जब्ती होना बाकि हैं।


सूत्रों के हवाले से खबर है कि पकड़ाए लुटेरों की संख्या करीब 3 है। इनके दो साथी जिनमें ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश काणा और एक अन्य जेल में बंद है। आरोपियों ने कबूल किया है कि गैंग के दो युवक बारी-बारी से बाइक लेकर मोबाइल लूटने के लिए निकलते और फिर लूट के बाद दोबारा नई जगह पर नई वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बनाते थे। ये बदमाश इतने शातिर हैं कि पलक छपकते ही मोबाइल छीनकर भाग जाते थे। इनसे करीब 40 मोबाइल तो जब्त हो गए हैं। जबकि कुछ मोबाइलों की आज दिन में जब्ती होगी, जो प्रकाश जेल में बंद है उसे बीते दिनों अन्नपूर्णा पुलिस ने एक वारदात में पकड़ा था। सभी बदमाश नशे के भी आदी थे। नशे और अन्य शौक को पूरा करने के लिए वारदातें करते हंै। आरोपियों का कहना है कि महिलाएं और युवतियां के साथ लूट की वारदात करना आसान होता है, जिसके चलते उन्हें ही टारगेट बनाया जाता था। पुलिस आज या कल इस गैंग का औपचारिक खुलासा कर सकती है। शहर में मोबाइल लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। रोज नए-नए मामलों में शहरवासी इसकी शिकायतें करने पुलिस के पास पहुंचते हैं या फिर सिटीजन कॉप पर ऑनलाइन करते हैं। अब पुलिस शिकायतों के आधार पर मोबाइल मालिकों तक मोबाइल पहुंचाएगी। उधर क्राइम ब्रांच ने भी एक वाहन चोर गिरोह को पकड़ा है। चोरी की सख्या दो है,जो इंदौर से गाडिय़ां चुराकर उन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

Share:

  • पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर बोले- 'इंशा अल्लाह, भारत में वर्ल्डकप उठाएंगे'

    Mon Nov 14 , 2022
    नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान की विजय यात्रा को जोस बटलर की इंग्लैंड ने रविवार (13 नवंबर) को खचाखच भरे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में सामने रोक दिया. ‘मेन इन ग्रीन’ को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved