
संत नगर। उपनगर के फाटक रोड स्थित रेल उद्यान फाटक रोड में भारत विकास परिषद की संत नगर इकाई ने पौधारोपण किया गया। जिसमें परिषद के अध्यक्ष कमल प्रेमचंदानी पूर्व अध्यक्ष वीएन मोतियानी सचिव आनंद सबधानी एवं गुलाब जेठानी, प्रकाश आसूदानी, सुरेंद्र मोतियानी, हरीश मूलानी, विकास आसनानी, किशन उदासी, सुरेश राजपाल द्वारा पौधे रोपे गए, इन पौधों में पीपल, बढ़, कबीट, बेल, इमली, आंवला, अमरूद, अनार, नीम आदि के शामिल हैं। उक्त जानकारी परिषद के संस्कृति सचिव गुलाब जेठानी ने बताया कि इस अवसर पर विशेष रूप से संत नगर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक राकेश मिश्रा द्वारा भी पौधारोपण किया गया। सचिव आनंद सबधानी ने आभार व्यक्त किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved