मनोरंजन

डर के मारे भोजपुरी एक्ट्रेस ने की आत्‍महत्‍या, धमका रहे थे फर्जी NCB अधिकारी

नई दिल्ली। महज 28 साल की एक्ट्रेस ने इस वजह से खुदकुशी(actress committed suicide) कर ली क्योंकि उसे दो शख्स ने एनसीबी अफसर (Two men intimidated by becoming NCB officers) बन डराया. यहां तक कि अभिनेत्री को फंसाने की धमकी (Threatened to implicate actress) भी दी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने खौफ में आकर अपने आप को खत्म कर लिया.
खबरों की मानें तो ये भोजपुरी एक्ट्रेस(Bhojpuri actress) थी जिसकी उम्र महज 28 साल थी. पुलिस को पता चला कि महिला हाल ही में एक होटल में तीन दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल हुई थी, जहां दो पुरुष एनसीबी अधिकारी(NCB officers) बनकर उनके पास गए और कहा कि उन्हें ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार(Arrested for taking drugs) किया जाएगा.



एक्ट्रेस इस बात से बहुत ज्यादा परेशान थीं और डिप्रेशन में चली गई थी. जिसके बाद अभिनेत्री ने 23 दिसंबर को किराए पर लिए अपने जोगेश्वरी (पश्चिम) में स्थित घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अधिकारियों ने बताया, मृतक और उसके दोस्त डर गए और उनसे इस मुद्दे को सुलझाने का अनुरोध किया. आरोपी ने 40 लाख रुपये की मांग की और अंत में 20 लाख रुपये में समझौता किया गया.
इस पूरे मामले पर डीसीपी मंजुनाथ ने कहा- ’23 दिसंबर को पुलिस स्टेशन में एक सुसाइड का मामला दर्ज किया गय. जिसमें एक महिला ने गले में फंदा लगाकर अपनी जान ले ली थी. अंबोली पुलिस ने शुरू में एक ADR दर्ज की और शुरुआती जांच में पता चला की 20 दिसंबर के दिन यह महिला अपने साथियों के साथ एक होटल में पार्टी कर रही थी जहां कुछ लोग पहुंचे और कहा कि यहां NCB की रेड हुई है. इन लोगों ने खुद को NCB का अधिकारी बताया और अभिनेत्री पर केस बनने की बात कही. साथी ने कहा कि अगर महिला चाहती है की केस न बने तो उसे 20 लाख रुपये देने होंगे. इन फर्जी अफसरों ने महिला को रोजाना फोन करके परेशान करना शुरू किया. इन सब से परेशान होकर महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान ले ली।

Share:

Next Post

तीन दिनी दौरे पर लखनऊ आ रहा चुनाव आयोग, प्रशासनिक अधिकारियों व राजनीतिक दलों के साथ बैठक

Tue Dec 28 , 2021
लखनऊ। प्रदेश में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग आज लखनऊ पहुंच रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार व अनूप चंद्र पांडेय के साथ मंगलवार दोपहर बाद पहुंचेंगे। चार बजे योजना भवन में वह राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ […]