img-fluid

दक्षिण कोरिया में भोजपुरी की क्लास, ‘का हो, का हाल बा’… सीख रहे कोरियाई छात्र…

August 11, 2025

नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो है दक्षिण कोरिया (South Korea) का, जहां पर एक कंटेंट क्रिएटर (Content Creator) कोरियाई छात्रों (Korean Students) को भोजपुरी बोलना सिखा रहे हैं। इस कंटेंट क्रिएटर का नाम है येचान सी ली। वह क्लास में बेहद मजाकिया अंदाज में छात्रों से बातें करते हुए उन्हें भोजपुरी सिखा रहे हैं। येचान ली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


कॉपी करते हैं भोजपुरी का अंदाज
वीडियो की शुरुआत में टीचर ली क्लास में भारत में भोजपुरी में होने वाली बातचीत के अंदाज के बारे में बताते हैं। वह कहते हैं कि भारत में चार बेसिक तरीके हैं बातचीत के। जब हम पहली बार किसी से मिलते हैं तो हम हैलो नहीं कहते हैं, बल्कि कहते हैं, ‘का हो’? इसके बाद क्लास में बैठे सभी लोग उसकी बातों को दोहराते जाते हैं।

दिलचस्प बात यह है कि यह लोग सिर्फ भोजपुरी के शब्दों ही नहीं, बल्कि भोजपुरी बोलने के अंदाज को भी कॉपी करते हैं। इसके बाद ली क्लास को सिखाते हुए कहते हैं, इसी तरह हाल-चाल पूछने के लिए कहा जाता है, ‘का हाल बा?’ अगर आपसे कोई यह पूछे तो उसके जवाब में कहना है, ‘ठीक बा’। इसी तरह विदाई के वक्त हम कहते हैं खुश रहो। वहां मौजूद लोग भी टीचर की बातें इसी तरह से दुहराते हैं।

Share:

  • आनंद शर्मा ने छोड़ा कांग्रेस के विदेश मामलों के विभाग का अध्यक्ष पद, CWC में मेंबर बने रहेंगे

    Mon Aug 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (Senior Congress leader Anand Sharma) ने रविवार को पार्टी के विदेश मामलों के विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा (Resign) दे दिया ताकि इसके पुनर्गठन में मदद मिल सके और युवा नेताओं (Young Leaders) को इसमें शामिल किया जा सके। केंद्रीय मंत्री रह चुके शर्मा ने लगभग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved