img-fluid

भोजपुरी बोलबम गीत ‘कहेली गउरा मइया’ सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

August 02, 2022

मुंबई । सावन के महीने में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स (Worldwide Records) के साथ एक्सक्लूसिवली साइन सिंगर राकेश तिवारी (Singer Rakesh Tiwari) का एक और बोलबम गीत आया है। उनके गाने पर एक्ट्रेस सबा खान (Actress Saba Khan) ने दिल जीत लेने वाले एक्सप्रेशंस दिए हैं। इस गाने के बोल ‘कहेली गउरा मइया’ हैं।

भोजपुरी बोलबम गीत ‘कहेली गउरा मइया’ (ahelee gaura maiya) के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस सबा खान मां गउरा के गेटअप में हैं और शंकर बने एक्टर के साथ दिखाई दे रही हैं। वो अपनी सहेलियों से ससुराल के बारे में चर्चा कर रही हैं। वे कहती हैं कि कबहुँ न रखलेले हमरो ख्याल कहेली गउरा मइया ससुरा का हाल। अगर गाने की पिक्चराइजेशन की बात करें तो इसे रिच लोकेशन पर फिल्माया गया है। इसमें सबा खान पारंपरिक परिधान में बेहद ही खूबसूरत और प्यारी नजर आ रही हैं। वैसे भी सोशल मीडिया में सबा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, जिसका फायदा उनके गानों को मिलता है।


इस सॉन्ग के बीच बीच मे राकेश तिवारी भी नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों को गाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहे हैं। दोनों के बीच ही कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से प्रस्तुत ‘कहेली गउरा मइया’ के सिंगर जहां राकेश तिवारी हैं, वहीं इस गीत को शिम्पू पराशर ने लिखा है। इसका मधुर संगीत अजय सिंह एजे ने दिया है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और निर्देशन गोल्डी जायसवाल और कोरियोग्राफी बॉबी जैक्सन ने किया है। इसके कैमरा प्रिंस सिंह जानू एंड पिंटू वर्मा और मेकअप पंकज सोनी का है।

Share:

  • आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़कीं आलिया भट्ट, मासिक धर्म और अंतवस्त्र को लेकर कह डाली ये बात

    Tue Aug 2 , 2022
    डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले ही अभिनेत्री ने अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज देकर फैंस को खुश कर दिया था। इसके अलावा, आलिया की कई फिल्में भी रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें ‘डार्लिंग्स’ है, जो 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved