मुंबई। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स (worldwide records) ने सिंगर शिल्पी राज (Singer Shilpi Raj) कि आवाज में ‘नमरिया कमरिया मे खोस देब’ (Namaria kamariya me khos deb) गीत रिलीज किया है। इस वीडियो गीत को 193 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसमें एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने शानदार एक्सप्रेशंस दिखाए हैं। गाने में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है।भोजपुरी गाना ‘नमरिया कमरिया में खोस देब’ के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे एक आइटम गर्ल के किरदार में हैं और अपने लटकों-झटकों से लाखों नहीं बल्कि करोड़ों को घायल कर रही हैं। इसमें वे बेहद ही कमाल की लग रही हैं। उनकी अदाओं पर करोड़ों फैंस फिदा हैं। इसके साथ ही आकांक्षा के एक्सप्रेशन्स भी कमाल के हैं, जो दर्शकों की ओर से काफी पसंद किए जा रहे हैं। वहीं, इसमें समर सिंह अपने देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं और बीच-बीच में उनका वेस्टर्न स्टाइल भी देखने को मिल रहा है। इस गाने को बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया है।
View this post on Instagram
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार, समर सिंह और अकांक्षा दुबे को इस भव्य गीत की बड़ी सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस फुल टू धमाल गाने को समर सिंह और स्टार गायिका शिल्पी राज ने गाया है। गाने की लोकेशन और फिल्मांकन बहुत ही खूबसूरत है। इसलिए यह एक ब्लॉकबस्टर सॉन्ग के रूप में उभरकर सामने आया है। इसके गीतकार आलोक यादव, संगीतकार एडीआर आनंद, प्रचारक डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम, वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडीटर दीपक पंडित हैं।(हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved