टेक्‍नोलॉजी

भारत में धूम मचाने आ गई Realme 10 सीरीज, मिलेगा 108 MP कैमरा, जानें कीमत

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपनी धमाकेदार सीरीज Realme 10 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज में Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus को लॉन्च किया गया है. नई सीरीज के स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले, 108-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर्स और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. Realme 10 Pro Plus मिड रेंज सेगमेंट का पहला ऐसा डिवाइस है जो कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है. Realme 10 Proमें फ्लैट-एज डिजाइन दिया गया है.

Realme 10 Pro Plus और Realme 10 Pro की कीमत
Realme 10 Pro Plus को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके बेस वैरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 24,999 रुपये रखी गई है. बैंक ऑफर के साथ इसे 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

इसके दूसरे वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 25,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को हाइपरस्पेस गोल्ड, डार्क मैटर और नेबुला ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.


Realme 10 Pro की बात करें तो इसको भी दो वैरिएंट में पेश किया गया है. इसके बेस वैरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. बैंक ऑफर के साथ इसे 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को भी हाइपरस्पेस गोल्ड, डार्क मैटर और नेबुला ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.

Realme 10 Pro Plus की सेल 14 दिसंबर से शुरू होगी जबकि Realme 10 Pro को 16 दिसंबर से फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध करवाया जाएगा.

Realme 10 Pro Plus और Realme 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Realme 10 Pro Plus में 6.7-इंच की AMOLED स्क्रीन Full HD+ रेज्योलूशन के साथ दी गई है. इसमें कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है.

इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. इस फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

फोन में 5000mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. ये Android 13 बेस्ड Realme UI 4 पर काम करता है. फोन में 5G का भी सपोर्ट दिया गया है.

Realme 10 Pro की बात करें तो इसमें 6.7-इंच की LCD स्क्रीन Full-HD रेज्योलूशन के साथ दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इसमें Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है. इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.

सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये फोन 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Share:

Next Post

इंदौर की स्वास्थ्य सुविधाओं पर विदेशी भी जता रहे भरोसा

Fri Dec 9 , 2022
आशादीप सेवा प्रकल्प परिसर में संचालित अस्पताल में अफ्रीका से इलाज के लिए आए मरीज इंदौर। इंदौर (Indore) ना केवल विदेशों में सफाई को लेकर डंका बजा रहा है, बल्कि यहां मुहैया की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं पर विदेशी भी भरोसा जता रहे है। पिछले कुछ सालों में कई अलग-अलग देशों से यहां अलग-अलग स्वास्थ्य […]