img-fluid

आज से indigo airlines की भोपाल-दिल्ली नई फ्लाइट, रायपुर के लिए कल से, जानिए समय

October 31, 2021

भोपाल। भोपाल से दिल्ली, रायपुर और अहमदाबाद जाने वालों के लोगों के लिए लिए इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) ने खुशखबरी दी है, क्‍योंकि इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) 31 अक्टूबर यानि रविवार से भोपाल से दिल्ली के लिए नई ईवनिंग फ्लाइट indigo airlines शुरू की है, जबकि पड़ोसी राज्‍य की राजधानी रायपुर के लिए 2 नवंबर से भोपाल से रायपुर के लिए भी नई फ्लाइट की शुरुआत की जा रही है,जबकि भोपाल-अहमदाबाद फ्लाइट को कंपनी ने सप्ताह में 4 की जगह सातों दिन चलाने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत भी 31 अक्टूबर से कर दी जाएगी।



बता दें कि एयर इंडिया indigo airlines भी भोपाल-दिल्ली नाइट फ्लाइट को सातों दिन चालू करेगा। एयरलाइन की भोपाल-मुंबई मॉर्निंग और ईवनिंग फ्लाइट पहले से ही संचालित हो रही हैं। राजा भोज एयरपोर्ट मैनेजमेंट का कहना है कि सर्दियों का शेड्यूल बाकी दिनों से अलग होता है। इस मौसम में और भी फ्लाइट बढ़ाई जा सकती हैं। एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने शुक्रवार को विंटर शेड्यूल जारी कर दिया, हालांकि अभी तक इस शेड्यूल को 28 अक्टूबर से लागू किया जाता था, लेकिन इस बार इसे 31 अक्टूबर से लागू किया जा रहा है।
नए समय के अनुसार इंडिगो की 6E- 178/182 दिल्ली-भोपाल-दिल्ली नई फ्लाइट 31 अक्टूबर से शाम 7:20 बजे आएगी और 7:50 बजे वापस दिल्ली रवाना होगी। 6E- 7081/7082 भोपाल-रायपुर-भोपाल फ्लाइट 2 नवंबर से शुरू होगी। यह फ्लाइट हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार सुबह 10:15 बजे रायपुर के लिए रवाना होगी. बाकी दिनों में यह दोपहर 1:35 बजे उड़ान भरेगी।
वहीं एअर इंडिया की AI-633/634 मुंबई-भोपाल-मुंबई मॉर्निंग फ्लाइट और AI-631/632 मुंबई-भोपाल-मुंबई ईवनिंग फ्लाइट 31 अक्टूबर से रोज चलेगी। इसी तरह एअर इंडिया की AI-437/438 दिल्ली-भोपाल-दिल्ली ईवनिंग फ्लाइट भी 31 अक्टूबर से 3 दिन की जगह रोज उड़ान भरेगी।

Share:

  • अब 8-9 प्रतिशत महंगी होगी शराब, सरकार ने जारी किया आदेश, जानिए कितनी बढ़ जाएगी कीमतें ?

    Sun Oct 31 , 2021
    नई दिल्ली । शराब (wine) पीने वालों के लिए बड़ी खबर है. दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (new excise policy) के तहत अब 17 नवंबर से निजी दुकानों के खुलने के साथ शराब 8-9 प्रतिशत महंगी हो सकती है. दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी कर कहा कि सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved