
भोपाल। राजधानी की पुरानी शहर में आर्च ब्रिज (Arch Bridge) के पास स्थित रानी कमलापति (Rani Kamalapati) की प्रतिमा (Statue) के पास के लगी लाइटों (Lights) को चोरों ने अपना निशाना बना लिया है। हैरत की बात यह है कि संबंध में नगर निगम (Nagar Nigam) ने दो बार पुलिस (Police) को लिखित शिकायत भी दी, लेकिन उसके बाद भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
गॉडजिला फीकी शहर में एक और जहां गोंड वंश की रानी कमलापति का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखने के लिए रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रखा गया है। वहीं छोटे तालाब पर कमलापति महल से लगे हिस्से पर आर्च ब्रिज के पास उनकी विशाल खूबसूरत प्रतिमा की अनदेखी की जा रही है। खास बात यह है कि इस ब्रिज से कुछ ही दूरी पर श्यामला हिल्स थाना और सीएम हाउस है, उसके बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
भोपाल शहर में करीब 40 करोड़ रुपए की लागत से बना ये पहला आर्च ब्रिज आकर्षण का केंद्र है। वही इस ब्रिज पर प्रतिमा के लगने से यह और भी आकर्षित सुंदर नजर आता है, लेकिन यहां ब्रिज की मुख्य एंटीक लाइट के एडाप्टर से लेकर वायरिंग चोरी हो गए हैं। उसके बाद अब रानी कमलापति की प्रतिमा के पास की लिए भी चोरी हो गई हैं। इसके अलावा मेंटेनेंस के अभाव में रंगों की पापड़ियां निकलने से प्रतिमा बदसूरत होती जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved