
भोपाल। भोपाल नगर निगम का बिना लाभ-हानि का 3104 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया। प्रशासक गुलशन बामरा ने निगम आयुक्त केवीएस चौधरी के अनुशंसित बजट को स्वीकृति प्रदान की। नगर निगम में परिषद नहीं होने से तीसरे वर्ष निगम प्रशासक ने बजट पारित किया है। प्रॉपटी टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। जल उपभोक्ता और ठोस अपशिष्ठ प्रभार में 30-30 रुपए स्लम डेवलपर्स शुल्क लगाया गया है। अब जल कर 180 रुपये से 300 रुपए प्रतिमाह और ठोस अपशिष्ठ प्रभार 60 रुपये से 90 रुपये किया गया है। निगम के बजट में गौ शाला सदनों के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पवन ऊर्जा प्लांट की स्थापना के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, बड़े तालाब, छोटे तालाब, मोतिया तालाब, सिद्दकी हसन तालाब, बाग मुंशी हुसैन खां तालाब, शाहपुरा तालाब में मिलने वाले दूषित नालों को रोकने 2 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved