img-fluid

मोर्चा में सोनी को लेकर भोपाल से पूछताछ, कैसे बना दिया आरोपी को पदाधिकारी…?

December 09, 2021

  • गोपी नेमा के यहां हमले में शामिल नयन सोनी को लेकर युवा भाजपा में बवाल

इंदौर । युवा मोर्चा की कार्यकारिणी में इंदौर के चार नंबर विधानसभा से नयन सोनी को विशेष कार्यसमिति सदस्य बनाने पर मचा बवाल अभी थमा नहीं है। इस मामले में भोपाल से भी पूछताछ हुई है कि जब सोनी पर अपने ही पार्टी के नेता पर हमले का आरोप था तो उसे सदस्य क्यों बनाया गया?
करीब सालभर पहले भाजपा के पूर्व विधायक और नगर अध्यक्ष रहे गोपीकृष्ण नेमा के घर हमला हुआ था। हमलावर वहां बैठे लोगों पर हमला करने आए थे। नेमा ने उनके साथ किसी प्रकार की रंजिश से इंकार किया था। बाद में पुलिस की जांच में नयन उर्फ सन्नी पिता गोपाल सोनी का नाम भी सामने आया और उसे आरोपी बनाया गया था, लेकिन चार दिन पहले नयन सोनी को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने विशेष आमंत्रित सदस्य पद पर उसकी नियुक्ति कर दी। इसको लेकर मचा बवाल अभी तक ठंडा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि चार नंबर विधानसभा में युवा मोर्चा के ही एक पदाधिकारी द्वारा यह नाम दिया गया था और उन्हीं के कहने पर प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने आंख बंद कर नियुक्ति कर दी। सूची जारी होने के पार्टी में बवाल मचा हुआ है। शुचिता और संस्कृति की दुहाई देने वाली भाजपा के बड़े नेता इस बारे में कुछ नहीं बोल रहे हैं तो कुछ युवा मोर्चा की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। एक आरोपी को पदाधिकारी बनाए जाने ने युवा मोर्चा में कार्यसमिति सदस्यों की नियुक्ति पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि जल्दबाजी में नियुक्तियां करने के चक्कर में अब किसी को भी सदस्य बनाया जा रहा है। अभी इंदौर के युवा मोर्चा अध्यक्ष का नाम घोषित नहीं हुआ है। इसको लेकर भी इंदौर से भोपाल तक कश्मकश चल रही है। जल्द ही यह घोषणा की जाना है, लेकिन इसमें भी कुछ ऐसे लोग कार्यकारिणी में पदाधिकारी बनने के चक्कर में भाजपा कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, जिन्होंने कभी पार्टी का काम नहीं किया।
नेमा और पार्टी के बड़े नेताओं ने चुप्पी साधी
सोनी की नियुक्ति को लेकर उठे बवाल के बाद खुद गोपी नेमा ने चुप्पी साध रखी है। उनका कहना है कि वे किसी नयन सोनी को नहीं जानते हैं और हमला उन पर नहीं किया गया था। आज तक उन्होंने सोनी को देखा तक नहीं है, जबकि बताया जा रहा है कि सोनी चार नंबर का खास समर्थक है और हाल ही में प्रदेश पदाधिकारी बनाए गए नेता का समर्थक रहा है और उनके साथ हर समय देखा जाता रहा है। कुछ ने इसकी पुष्टि के लिए सोशल मीडिया पर फोटो भी अपलोड किए।

Share:

  • कर्मचारियों के नाम पर सेज ग्रुप ने किया बड़ा निवेश, राज खोलेंगे दस्तावेज और लॉकर

    Thu Dec 9 , 2021
    – विदेश फंड से फला-फूला सेज ग्रुप! -प्रदेश के कई रसूखदारों के साथ ही बड़े स्तर पर विदेशी निवेश की संभावना भोपाल । शैक्षणिक संस्थाओं (Educational Institutions) और रियल स्टेट कारोबार (Real Estate Business) से जुड़े सेज समूह (Sage Group) पर आयकर विभाग की छापेमारी में विदेशी निवेश के संकेत मिले हैं। अब आयकर विभाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved