मध्‍यप्रदेश

कर्मचारियों के नाम पर सेज ग्रुप ने किया बड़ा निवेश, राज खोलेंगे दस्तावेज और लॉकर


– विदेश फंड से फला-फूला सेज ग्रुप!
-प्रदेश के कई रसूखदारों के साथ ही बड़े स्तर पर विदेशी निवेश की संभावना
भोपाल । शैक्षणिक संस्थाओं (Educational Institutions) और रियल स्टेट कारोबार (Real Estate Business) से जुड़े सेज समूह (Sage Group) पर आयकर विभाग की छापेमारी में विदेशी निवेश के संकेत मिले हैं। अब आयकर विभाग (Income Tax Department) छापेमारी (Raid) में जब्त दस्तावेजों और लॉकर की जांच करेगा। विभाग को उम्मीद है कि इनमें विदेशी निवेश (Foreign Investment) के प्रमाण मिल सकते हैं। कुछ साल पहले तक साधारण का संस्थान आज हजारों करोड़ का ग्रुप कैसे बन गया, इसकी पड़ताल की जाएगी।
गौरतलब है कि बुधवार को ग्रुप के भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore) और नर्मदापुरम (Narmadapuram) के 26 ठिकानों पर 200 से ज्यादा आयकर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एक साथ सुबह छह बजे पहुंचे। इस दौरान एक करोड़ रुपए से अधिक नकद राशि बरामद की गई। अचल संपत्ति के काफी दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। 12 लाकर की जानकारी भी मिली है। रियल एस्टेट (Real Estate) और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े संजीव अग्रवाल (Sanjeev Agarwal) के सागर ग्रुप पर आयकर विभाग ने 2011 में कार्रवाई की थी। तब संजीव अग्रवाल और उनके भाई साथ थे लेकिन बाद में वे अगल हो गए और संजीव अग्रवाल (Sanjeev Agarwal)  ने सेज समूह (Sage Group)  बनाया। तब समूह ने 30 करोड़ रुपए की ऐसी आय घोषित की थी, जिस पर कर नहीं चुकाया गया था। भूमि में बड़े निवेश की जानकारी भी सामने आई थी।


कई रसूखदारों की काली कमाई लगी
कार्रवाई के दौरान यह भी पता चला है कि समूह में कई रसूखदारों की काली कमाई लगी है। आयकर विभाग उसकी भी पड़ताल करेंगा। आयकर विभाग (Income Tax Department) को सेज समूह (Sage Group)  द्वारा आयकर जमा करने में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं। बुधवार को पूरी तैयारी के साथ आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने समूह के 26 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। समूह के सीएमडी संजीव अग्रवाल के अरेरा कालोनी स्थित आवास ई-2, महाराणा प्रताप नगर जोन-2 में सेज के कार्यालय सहित अन्य जगहों पर छापा मारकर दस्तावेज जब्त किए गए। साथ ही लैपटाप, पेन ड्राइव जब्त कर लिए।


कर्मचारियों के नाम पर बड़ा निवेश
आयकर विभाग (Income Tax Department) के सूत्रों के अनुसार सेज ग्रुप (Sage Group)  ने कर्मचारियों के नाम पर भी बड़ा निवेश किया है। पहले दिन की पड़ताल में एक करोड़ रुपए की नकद बरामद हुए। बड़ी संख्या में अचल संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। इनसे जुड़े लेन-देन की जांच की जा रही है। इसमे यह भी देखा जा रहा है कि कहीं ये बेनामी तो नहीं हैं। समूह भोपाल में मेडिकल कालेज (Medical College) और बड़ा अस्पताल बनाने की तैयारी भी कर रहा है। ग्रुप के इस प्रोजेक्ट को भी जांच की जद में लिया जा सकता है। समूह दो स्कूल, इंजीनियरिंग कालेज, विश्वविद्यालय के साथ आवासीय परियोजनाएं हैं। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग (Income Tax Department) की कार्रवाई तीन-चार दिन तक चल सकती है।

Share:

Next Post

Omicron Variant: 57 देशों में फैला ओमिक्रॉन वैरिएंट, यूरोप में हालात बिगड़ने की सख्त चेतावनी

Thu Dec 9 , 2021
जिनेवा/ब्रुसेल्स। डब्ल्यूएचओ ने चेताया है कि जिम्बाब्वे समेत दक्षिण अफ्रीकी देशों में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं और अस्पताल में भर्ती होने वाले रोगियों की संख्या बढ़ गई है। दूसरी तरफ, बुधवार तक कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने 57 देशों में प्रसार कर लिया है। उधर, यूरोप में हालात बिगड़ते देख वहां की स्वास्थ्य […]