
सीहोर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में आज (5 अगस्त) भारी भीड़ के चलते धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसमें दो महिला श्रद्धालुओं की मौत होने की खबर है। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना तब हुई जब भारी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए कुबेरेश्वर धाम पहुंचे थे। इस दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दो लोग नीचे गिर गए और भीड़ के दबाव में उनकी जान चली गई।
6 अगस्त को कुबेरेश्वर धाम से चितावलिया हेमा गांव तक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाना है। सूत्रों के मुताबिक, इससे एक दिन पहले ही भारी संख्या में श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंचे। आयोजकों और प्रशासन ने व्यवस्था की थी, लेकिन श्रद्धालुओं की तादाद इतनी अधिक हो गई कि स्थान पर जगह की कमी होने लगी। इसके चलते अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इसके चलते दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved