
गोकुलपुरी। उत्तर पूर्वी दिल्ली(North East Delhi) के गोकुलपुरी (gokulpuri) गांव की झुग्गियों में देर रात करीब एक बजे भीषण आग(Fire) लग गई। इसमें सात लोगों की मौत (seven people died) हो गई है। जबकि करीब 60 से अधिक झुग्गियां जल (fire in the slums) गई हैं। मौके पर पहुंची दमकल की 13 गाड़ियां ने आग पर काबू पाया। अभी कूलिंग का काम जारी है। हालांकि दिल्ली पुलिस के अनुसार 30 झुग्गियों में आग लगी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved