
गोकुलपुरी। उत्तर पूर्वी दिल्ली(North East Delhi) के गोकुलपुरी (gokulpuri) गांव की झुग्गियों में देर रात करीब एक बजे भीषण आग(Fire) लग गई। इसमें सात लोगों की मौत (seven people died) हो गई है। जबकि करीब 60 से अधिक झुग्गियां जल (fire in the slums) गई हैं। मौके पर पहुंची दमकल की 13 गाड़ियां ने आग पर काबू पाया। अभी कूलिंग का काम जारी है। हालांकि दिल्ली पुलिस के अनुसार 30 झुग्गियों में आग लगी है।
दिल्ली फायर सर्विस ने कहा, ‘गोकुलपुरी इलाके में कल रात झुग्गियों में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग ने सात शव बरामद किए।’ उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि रात 1 बजे गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में आग लग गई थी, तत्काल सभी बचाव उपकरण के साथ टीमें मौके पर पहुंचीं। हमने दमकल विभाग से भी संपर्क किया, जिसने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। हम लगभग सुबह 4 बजे तक आग पर काबू पा सके। 30 झुग्गियां जल गईं और 7 लोगों की जान चली गई।