भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भाजपा MLA ने की मंदसौर के तीन गांवों के नाम बदलने की मांग, विधानसभा में पेश हुआ प्रस्ताव

भोपाल । प्रदेश में एक बार फिर नाम बदलने की राजनीति शुरू हो गई है. भाजपा विधायक अनिरुद्ध मारू (BJP MLA Anirudh Maru) ने विधानसभा (Assembly) में अशासकीय प्रस्ताव पेश कर मंदसौर (Mandsaur) के तीन गांवों के नाम बदलने की मांग की है. इसे लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (budget session) के पांचवें दिन सदन में हंगामा भी हुआ. ऐसा पहली बार है जब नाम बदलने का मुद्दा सदन में पहुंचा हो.


इन्होंने पेश पेश किया है प्राइवेट प्रस्ताव
दरअसल नीमच जिले की मनासा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ने मंदसौर के तीन गांवों के नाम बदलने के लेकर अशासकीय प्रस्ताव पेश किया है. इसमें उन्होंने मंदसौर के कयामपुर का नाम कैलाशपुर, रहीमगढ़ का नाम बजरंगगढ़, ईशाकपुर का नाम ईश्वरपुर बालाजी करने की मांग की है. इस मांग का कांग्रेस ने विरोध किया है. वहीं भाजपा नेताओं ने कहा कि जनता की मांग पर नाम बदला जाना चाहिए.

कांग्रेस ने किया विरोध
कांग्रेस एक बार फिर नाम बदलने के खिलाफ उतर आई है. नाम बदलने को लेकर पूर्व मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा ने जो परम्परा शुरू की है वो ठीक नहीं है. कहीं के भी नाम नहीं बदले जाने चाहिए.

जनता के मांग पर हो फैसला
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि जनता की मांग नाम बदले जा रहे हैं. ऐसे नाम जिनका कोई इतिहास नहीं उनका नाम रखने का कोई मतलब नहीं है. मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कांग्रेस के एतराज पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस को हर बात पर आपत्ती होती है. उसे केवल राजनीति करने स मतलब है.

Share:

Next Post

अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की ईडी के समन को चुनौती देने वाली याचिका

Sat Mar 12 , 2022
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) (Trinamool Congress (TMC)) के सांसद अभिषेक बनर्जी (MP Abhishek Banerjee) और उनकी पत्नी रुजिरा (his wife Rujira) को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने शुक्रवार को अभिषेक बनर्जी और रुजिरा द्वारा पश्चिम बंगाल में कथित कोयला घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में प्रवर्तन […]