img-fluid

लखनऊ में बड़ा हादसाः मकान की छत ढहने से मलबे में दबकर एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

September 16, 2023

लखनऊ (Lucknow)। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (Northern Railway Lucknow Division) की फतेह अली रेलवे कॉलोनी (Fateh Ali Railway Colony) में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मकान की छत ढह (house roof collapsed) गई, जिससे पांच लोगों की दब जाने से मौत (Five people died) हो गई। बारिश के बाद मकान और कमजोर हो गया था। सुबह सफाईकर्मियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची।

टीम ने मलबा हटाकर पांच लोगों को बाहर निकला और उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और सुबह लोगों का तांता लग गया जिसे संभालने के लिए और पुलिस बुलानी पड़ी।


मृतकों में सतीश चंद्र (40), सरोजनी देवी (35), हर्षित (13), हर्षिता (10) और अंश (5) शामिल हैं।

200 परिवार रहते हैं कॉलोनी में, मकान जर्जर
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली कॉलोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं। कॉलोनी के ज्यादातर मकान जर्जर हैं और कंडम घोषित किए जा चुके हैं। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन ने लोगों से मकान खाली नहीं करवाए और लोग रह रहे हैं। जिसके चलते हादसा हुआ।

देखते देखते तबाह हो गया परिवार
जिस मकान की छत गिरी उस वक्त मकान में पांच लोग थे, जिनकी मौत मलबे में दबने से हुई है। सतीश चंद्र के पिता रामचंद्र पहले रेलवे में थे जिनकी मृत्यु के बाद मां का भी निधन हो गया और सतीश चंद्र को अनुकंपा पर नौकरी मिलने की उम्मीद थी। सतीश अपने परिवार के साथ यहां रहते थे जबकि सतीश के भाई अमित भी रेलवे में है।

Share:

  • निपाह वायरस को रोकने ऑस्ट्रेलिया से खरीदी जाएगी एंटीबॉडी डोज, ICMR करेगा वैक्सीन पर काम

    Sat Sep 16 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । केरल (Kerala) के कोझिकोड (Kozhikode) में शुक्रवार को निपाह वायरस (nipah virus) के एक ताजा मामले की पुष्टि हुई, जिसके बाद इस संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों की कुल संख्या छह हो गई। जबकि मरने वालों की संख्या दो बनी हुई है। केरल निपाह के मामलों में नए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved