देश

निपाह वायरस को रोकने ऑस्ट्रेलिया से खरीदी जाएगी एंटीबॉडी डोज, ICMR करेगा वैक्सीन पर काम

नई दिल्‍ली (New Delhi) । केरल (Kerala) के कोझिकोड (Kozhikode) में शुक्रवार को निपाह वायरस (nipah virus) के एक ताजा मामले की पुष्टि हुई, जिसके बाद इस संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों की कुल संख्या छह हो गई। जबकि मरने वालों की संख्या दो बनी हुई है। केरल निपाह के मामलों में नए सिरे से वृद्धि से जूझ रहा है। मस्तिष्क को नुकसान पहुंचाने वाला वायरस संक्रमित चमगादड़, सूअर या लोगों के शरीर के तरल पदार्थ के संपर्क से फैलता है। इस वायरस का पहली बार 2018 में पता चला था।

स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार हाई अलर्ट मोड में है और उन लोगों की जांच कर रही है जो संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में रहे। केरल स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उसने पॉजिटिव रोगियों की कॉन्टैक्ट लिस्ट में कुल 1,080 व्यक्तियों की पहचान की है और सैंपल एकत्र करना शुरू कर दिया है।

आईसीएमआर बनाएगा वैक्सीन
इस बीच, सरकार वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास कर रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह इसके इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की 20 और खुराक खरीदेगी।


आईसीएमआर के डीजी राजीव बहल ने शुक्रवार को कहा, “ऑस्ट्रेलिया से खरीदी जा रही दवा को संक्रमण के शुरुआती चरण के दौरान दिए जाने की जरूरत है।” उनके मुताबिक, भारत में अब तक किसी को भी यह दवा नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि निपाह में संक्रमित लोगों की मृत्यु दर कोविड में मृत्यु दर की तुलना में बहुत अधिक (40 से 70 प्रतिशत के बीच) है। बहल ने कहा कि आईसीएमआर इस वायरल बीमारी के खिलाफ टीका विकसित करने पर भी काम शुरू करने की योजना बना रहा है।

वहीं केरल उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को राज्य सरकार से कहा कि यदि आवश्यक हो तो महामारी के मद्देनजर मासिक पूजा के लिए खुलने पर सबरीमाला की तीर्थयात्रा के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएं। एहतियात के तौर पर, कोझिकोड में सभी शैक्षणिक संस्थान अगले रविवार तक एक सप्ताह के लिए बंद रहेंगे, जबकि ऑनलाइन कक्षाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इस बीच, निपाह मामलों का इलाज करने वाले सभी अस्पतालों को एक मेडिकल बोर्ड बनाने का निर्देश दिया गया है जो दिन में दो बार बैठक करेगा और रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंपेगा।

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि अन्य जिलों में लगभग 29 लोग निपाह संक्रमित लोगों की संपर्क सूची में हैं। उन्होंने कहा कि संपर्क सूची बढ़ने की संभावना है और 30 अगस्त को मरने वाले व्यक्ति के दाह संस्कार में शामिल होने वाले 17 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

इस बीच, केरल पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति के खिलाफ कथित तौर पर वायरस से संबंधित फर्जी खबरें पोस्ट करने का मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, कोइलांडी निवासी अनिल कुमार ने कथित तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी खबर प्रसारित की, जिसमें दावा किया गया कि निपाह वायरस फार्मा कंपनियों द्वारा बनाई गई एक नकली कहानी है।

Share:

Next Post

तय मानकों से होती है ग्रोथ की गणना, वित्त मंत्रालय ने बढ़ी हुई GDP दिखाने के आरोपों को किया खारिज

Sat Sep 16 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की ओर से बढ़ी हुई जीडीपी दिखाने (showing increased GDP) के आरोपों को सिरे से खारिज (rejected completely) कर दिया गया है। साथ ही कहा गया कि आर्थिक विकास (Economic Development) की गणना के लिए सरकार की ओर से काफी समय से लगातार अमल में लाई जा […]