img-fluid

बिटकॉइन को बड़ा झटका, एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने क्रिप्टो में निवेश 75% घटाया

July 21, 2022


नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने फरवरी 2021 में 1.5 बिलियन डॉलल डिजटिल करेंसी बिटकॉइन में निवेश करने की घोषणा की थी। उसके कुछ समय बाद अप्रैल महीने में Tesla कंपनी ने अपने बिटकॉइन पोर्टफोलियों का दस फीसदी हिस्सा बेच दिया था। अब खबरें आ रही हैं कि टेस्ला ने बीते दिनों में अपने बिटकॉइन पोर्टफोलियो का एक बड़ा हिस्सा (75%) बेच दिया है।

टेस्ला ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी की डिजिटल संपत्ति 218 मिलियन डॉलर कम हो गई है और क्रिप्टो बार में बिटकॉइन के लगातार टूटने से दूसरी तिमाही में लाभ प्रदाता कंपनी को नुकसान पहुंचा है। बता दें कि बिटकॉइन में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के निवेश ने ही दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मुद्रा को दुनिया के कई देशों में वैध बनाने में मदद की थी।

टेस्ला के निवेश के बाद बिटकॉइन के भाव भी काफी हद तक ऊपर गए थे, पर अब हालत बदल गए हैं। इसे देखते हुए टेस्ला ने बिटकॉइन में अपने निवेश का एक बड़ा हिस्सा बेच दिया है। बुधवार को कंपनी के शेयरधारकों को भेजे गए एक पत्र में Tesla Inc. की ओर से कहा गया है कि दूसरी तिमाही के अंत तक कंपनी ने बिटकॉइन में अपने निवेश का 75 प्रतिशत फ्लैट करेंसी में बदल लिया है, इसका मतलब है कि कंपनी ने बिटकॉइन में निवेश की गई राशि को बाहर निकाल लिया है।


कंपनी ने शेयरधारकों को अपनी आय की रिपोर्ट शेयर करते हुए बताया है कि बिटकॉइन पोर्टफोलियों में 75% तक की हिस्सेदारी कम करने से दूसरी तिमाही में कपनी को 936 मिलियन डॉलर नकद की आमदनी हुई है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने कंपनी की आमदनी पर एक कान्फ्रेंस कॉल के दौरान कहा है कि कोरोना संकट के बाद पैदा हुई अनिश्चितताओं से निपटने के लिए और कंपनी में नकदी की स्थिति को बढ़ाने के लिए कपनी ने बिटकॉइन के बड़े हिस्से को बेचने का फैसला लिया है।

साथ ही मस्क ने इस दौरान यह भी कह है कि कंपनी के इस फैसले को देखकर लोगो को बिटकॉइन पर अपनी धारणा नहीं बनानी चाहिए। आपको बता दें कि क्रिप्टाकरेंसी बिटकॉइन में पिछले साल नवंबर में 69000 डॉलर का हाई लगा था पर उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट दर्ज की गई है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के उसके बिटकॉइन में शेयर बेचने की खबर के बाद बाद बिटकॉइन 1.6 प्रतिशत गिरकर 22928 अमेरिकी डॉलर के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

Share:

  • मिली मेजबानी, इंदौर में खेला जाएगा भारत- दक्षिण अफ्रीका मैच

    Thu Jul 21 , 2022
    वर्ल्ड कप से पहले होगी महत्वपूर्ण सीरिज इन्दौर। भारत (India)-द.अफ्रीका (South Africa) के बीच सितंबर-अक्टूबर में होने वाली टी-20 सीरिज का एक मुकाबला 3 अक्टूबर को इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेला जाएगा।  कई वर्षों बाद एमपीसीए को मेजबानी मिली है। वर्ल्ड कप से पहले होने वाली इस सीरिज भारत और द. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved