img-fluid

UP चुनाव से पहले Congress को तगड़ा झटका, इस बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा

September 23, 2021

मिर्जापुर: यूपी चुनाव (UP Assembly Elections 2022) से पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश के बड़े ब्राह्मण नेता और पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी (Laliteshpati Tripathi Resignation) ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. जान लें कि ललितेशपति त्रिपाठी यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के परिवार से हैं. ललितेशपति त्रिपाठी साल 2012 में मिर्जापुर की मड़िहान विधान सभा से विधायक बने थे. ललितेशपति त्रिपाठी पूर्वी यूपी में कांग्रेस के बड़े ब्राह्मण चेहरे थे.

ब्राह्मण नेता का इस्तीफा कांग्रेस के लिए बुरी खबर
बता दें कि कांग्रेस को यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में जीत दिलाने की कमान पार्टी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को सौंपी है. उन्हें पार्टी का प्रभारी बनाया गया है. लेकिन चुनाव से पहले बड़े ब्राह्मण चेहरे का पार्टी से जाना कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं है. इससे पहले बड़े ब्राह्मण नेता जितिन प्रसाद भी कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं. वो धौरहरा लोक सभा सीट से सांसद रह चुके थे और केंद्रीय मंत्री भी रहे थे. इस वक्त जितिन प्रसाद बीजेपी में हैं.


कांग्रेस के चुनावी अभियान की शुरुआत पर आपत्ति
जान लें कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 29 सितंबर से मेरठ में आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए अपना चुनावी अभियान शुरू करने वाली हैं, ऐसे में पार्टी का एक बड़ा वर्ग रैली के समय पर आपत्ति जता रहा है. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘अभी पितृ पक्ष चल रहा है, जिसे हिंदू धर्म में अशुभ माना जाता है. इस समय चुनाव अभियान शुरू करना शुभ नहीं है.’

गौरतलब है कि 2017 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने 312 विधान सभा सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी ने 403 सीटों वाली विधान सभा के चुनाव में 39.67 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था. समाजवादी पार्टी ने 47 सीटें, बीएसपी ने 19 सीटें जबकि कांग्रेस केवल सात सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी.

Share:

  • खुद से दिल्ली की कप्तानी छीने जाने पर Shreyas Iyer ने तोड़ी चुप्पी, Rishabh Pant को लेकर किया ये कमेंट

    Thu Sep 23 , 2021
    नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2021 सीजन में श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत को कप्तान बना दिया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी जाने की वजह बहुत दर्दनाक रही. अय्यर से उनके प्रदर्शन की वजह से नहीं, बल्कि चोटिल होने की वजह से कप्तानी छीन गई. दिल्ली कैपिटल्स IPL 2021 में 9 मैचों में 7 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved