img-fluid

MP: कांग्रेस को बड़ा झटका, यूथ कांग्रेस ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी, जानिए वजह

June 19, 2022

भोपाल: मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है. युवाओं को चुनाव में टिकट नहीं दिए जाने पर युवा कांग्रेस ने चुनाव प्रचार-प्रसार से दूरी बनाने का फैसला लिया है. रविवार को यूथ कांग्रेस के कार्यर्ताओं ने कांग्रेस कार्यलय के सामने प्रदर्शन किया और निकाय चुनाव का बहिष्कार कर भोपाल में कांग्रेस के लिए प्रचार न करने का ऐलान किया.

पीसीसी दफ्तर के सामने प्रदर्शन
युवा कांग्रेस ने पीसीसी चीफ कमल नाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. युवावों को निकाय चुनाव में टिकट नहीं देने से कार्यकर्ता युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेद्र यादव के नेतृत्व में पीसीसी दफ्तर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जमकर नारे लगाए और अपनी नाराजगी जताई.


टिकट वितरण पर उठाए सवाल
22 जून से पहले उनके मेमोरेंडम पर विचार करने कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को टिकट देने की मांग प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से की है. युवा कांग्रेस के भोपाल जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा कि यदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दिया जाता है तो नगर निगम चुनाव में बायकॉट करेंगे. नरेंद्र यादव ने टिकट वितरण पर सवाल भी खड़े किए हैं.

आप की एंट्री से बढ़ी समस्या
भोपाल में एक साथ 8 पूर्व पार्षदों ने कांग्रेस छोड़ दी, जबकि बीजेपी में भी कलह उजागर हो गई. ऐसे में जहां असंतुष्टों को मनाने में पार्टी नेताओं को पसीना छूट रहा है. वहीं निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री होने के बाद बीजेपी-कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं उनके पाले में जा रहे हैं. लंबे समय से इन पुरानी पार्टियों से जुड़े नेताओं के अन्य पार्टियों में शामिल होने से इन समस्या गहरा रही है. वहीं यूथ कांग्रेस के बागी सुर से कांग्रेस के लिए नई मुशीबत खड़ी हो गई है.

Share:

  • साल के अंत तक पूरे देश में लागू की जाएगी केंद्र सरकार की यह बड़ी योजना

    Sun Jun 19 , 2022
    नई दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने यह फैसला किया है कि उसकी स्वास्थ्य बीमा योजना (ईएसआई) 2022 के अंत तक पूरे देश में लागू की जाएगी। अभी यह योजना पूर्ण रूप से 443 जिलों और आंशिक रूप से 153 जिलों में लागू है। कुल 148 जिले अभी ईएसआई योजना के दायरे में नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved